दिल्ली

delhi

दिल्ली: सुभाष नगर में आप सांसद राघव चड्ढा को दिखाए गए काले झंडे

By

Published : Nov 27, 2022, 9:59 AM IST

दिल्ली में आप सांसद राघव चड्ढा को जनसभा को संबोधित करते समय काले झंडे दिखाए जाने की बात सामने (Black flags shown to AAP MP Raghav Chadha) आई है. इस दौरान आप सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए काले झंडे दिखाने वालों को बीजेपी प्रायोजित बताया.

Black flags shown to AAP MP Raghav Chadha
Black flags shown to AAP MP Raghav Chadha

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है, राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक यहां के अलग-अलग इलाकों में जाकर चुनाव प्रचार करने के साथ जनसभा को भी संबोधत कर रहे हैं. इसी क्रम में वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर वार्ड 98 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मंजू सेतिया के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई, जिसमें आप सांसद राघव चड्ढा ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे (Black flags shown to AAP MP Raghav Chadha) दिखाए.

आप सांसद राघव चड्ढा ने लोगों को संबोधित करते हुए आप प्रत्याशी मंजू सेतिया को वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि आप एक बार मंजू सेतिया को मौका दें. इस दौरान जनसभा में उपस्थित लोगों में से कुछ ने उन्हें काले झंडे दिखाए. यह देखकर राघव चड्ढा ने कहा कि यहां पर कुछ बीजेपी प्रायोजित लोग भी आए हैं. आप प्रत्याशी जब जीतें तो इनके घर के बाहर भी सफाई कराएं और इनकी गलियां भी बनवाएं. इसके बाद उन्होंने 'भारत माता की जय' और 'एमसीडी में केजरीवाल' के नारे भी लगवाए.

राघव चड्ढा को दिखाए गए काले झंडे

यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बोला आप पर हमला, कथित टिकट बेचने का ऑडियो क्लिप जारी किया

आप सांसद को झंडा दिखाने वाले वाले लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. साथ ही इन लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत या कार्रवाई होने की बात सामने नहीं आई है. बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के ऊपर कथित रूप से टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए ऑडियो क्लिप जारी किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details