दिल्ली

delhi

लूट और हत्या का आरोपी 50 हजार का इनामी वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, नीतू दाबोदिया और चीता गैंग का है एक्टिव मेंबर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:49 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने शुक्रवार को 50,000 रुपए के इनामी क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. पुलिस कई महीनों से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. आरोपी ने घर में घुसकर लूट पाट और फिर हत्या की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए तीन साल से वांटेड और 50 हजार के इनामी क्रिमनल को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी स्पेशल सेल की टीम ने की है. उसकी पहचान जयवीर उर्फ हंटर उर्फ कालू के रूप में हुई है. यह नीतू दाबोदिया और पंकज उर्फ चीता गैंग का एक्टिव मेंबर है और पिछले 3 सालों से फरार था.

50,000 का इनामी है आरोपी: आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मयूर विहार इलाके में लाखों की वूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना में पहले लूट और उसके बाद हत्या की गई थी. दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 50,000 का इनाम भी घोषित किया था. स्पेशल सेल की टीम को इसके बारे में पता लगाने के लिए कहा गया था और इस छानबीन में पुलिस टीम लगातार काफी समय से लगी थी. पुलिस टीम लगातार 3 महीने से इसके पीछे लगी थी और जानकारी इकट्ठा कर रही थी. यह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था.

पुलिस को जानकारी मिली कि यह हरियाणा के राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है और पुलिस टीम ने वहीं पर इसे गिरफ्तार किया. स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह और पवन कुमार की टीम ने इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगाया. यह मूलतः हरियाणा के रोहतक जिला का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:गाजीपुर में हुई कार सवार युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, टीम बनाकर गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

घर में घुसकर की थी लूट: आरोपी ने लगभग साढ़े तीन साल पहले मयूर विहार इलाके में लाखों की लूट और सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. अजीत मोटा ने अपने साथियों पंकज डबास उर्फ चीता, दीपक, सनी मलिक, जयवीर उर्फ हंटर उर्फ कालू, रविंद्र और प्रदीप के साथ मिलकर एक घर में घुसकर 3.40 लाख रुपए लूट लिए थे. जब सभी भाग रहे थे तो बाहर पब्लिक की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया. बाकी बदमाशों ने वहां से भगाने के लिए गोलियां चला दी, जिसमें मुकेश नाम के शख्स को गोली लग गई और बाद में उसकी मौत हो गई.

इस मामले में मयूर विहार थाना की पुलिस टीम ने कई धाराओं में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की थी. जयवीर उर्फ कालू की पुलिस टीम को तलाश थी. आगे की जांच में पता चला कि जयवीर पहले हरियाणा के रोहतक में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था. मुंडका इलाके में एक्साइज एक्ट के मामले में भी यह पकड़ा जा चुका है. यह नीतू दाबोदिया और पंकज डबास गैंग का मेंबर है. यह अपने चचेरे भाई इंद्रजीत के द्वारा नीतू दाबोदिया के संपर्क में आया था.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में पकड़ा गया लुटेरा लेपर्ड, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की थी लाखों की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details