दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के द्वारका से लाखों की हेरोइन के साथ दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार

डीसीपी एम हर्षवर्धन(DCP M Harsh Vardhan) के अनुसार, पुलिस को एक ड्रग पेडलर दीपक के द्वारका सेक्टर 10 इलाके से हिमाचल जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर द्वारका सेक्टर 10 के वंदना स्कूल के पास ट्रैप लगाया. जहाँ थोड़ी देर बाद एक कैब पहुँची, जिसमे ड्राइवर के बगल में बैठे शख्स की इन्फॉर्मर द्वारा दीपक के रूप में पहचान होने पर पुलिस ने द्वारका सेक्टर सात के रेड लाईट के पास उसे ओवरटेक कर दबोच लिया.

लाखों की हेरोइन के साथ दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार
लाखों की हेरोइन के साथ दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2022, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी नारकॉटिक्स सेल की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक विदेशी सहित दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है(Two drug peddlers arrested with heroin worth lakhs). उनके पास 204 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. गिरफ्तार ड्रग पेडलर्स की पहचान, दीपक और Miracle Okeue के रूप में हुई है. ये उत्तराखंड और नाइजीरिया के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, पुलिस को एक ड्रग पेडलर दीपक के द्वारका सेक्टर 10 इलाके से हिमाचल जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर द्वारका सेक्टर 10 के वंदना स्कूल के पास ट्रैप लगाया. जहाँ थोड़ी देर बाद एक कैब पहुँची, जिसमे ड्राइवर के बगल में बैठे शख्स की इन्फॉर्मर द्वारा दीपक के रूप में पहचान होने पर पुलिस ने द्वारका सेक्टर सात के रेड लाईट के पास उसे ओवरटेक कर दबोच लिया.

लाखों की हेरोइन के साथ दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :नाबालिग पत्नी के बिना सहमति से संबंध बनाना दुष्कर्म, LG ने गृह मंत्रालय को भेजा संशोधन प्रस्ताव


पूछताछ में अपनी पहचान के बाद उसने उसके पास अवैध ड्रग की खेप होने की बात स्वीकारी. तलाशी में उसके पास से 101 ग्राम सफेद-क्रीम कलर का पदार्थ बरामद किया गया. जिसकी फील्ड टेस्टिंग किट से जांच में हेरोइन होने की पुष्टि हुई. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने एक विदेशी नागरिक Miracle Okeue से ड्रग्स की खेप लेने की बात बताई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विदेशी नागरिक को भी दबोच लिया. उसके पास से भी पुलिस ने 103 ग्राम हेरोइन बरामद किया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

बरामद कुल 204 ग्राम हेरोइन की कीमत लाखों में बताई जा रही है. जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों के खिलाफ द्वारका साउथ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details