दिल्ली

delhi

बदबूदार पानी से परेशान लोग बोले, दिल्ली सरकार हमें मुफ्त में दे रही बीमारियां...

By

Published : May 13, 2022, 9:20 AM IST

बदबूदार पानी से परेशान लोग बोले

दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच द्वारका स्थित अक्षरधाम सोसाइटी के लोग गंदे और बदबूदार पानी का इस्तमाल करने को मजबूर हैं. यहां के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी की है, लेकिन उनकी इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नई दिल्ली:द्वारका स्थित अक्षरधाम सोसाइटी के लोग पीने के गंदे और बदबूदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इनका कहना है कि काफी समय से नलों से गंदा पानी आ रहा है, जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

लोगों को पीने के लिए गंदा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है इस पानी को पीना तो दूर की बात है, शायद हम और आप इससे हाथ धोना भी न पसंद करें, लेकिन काफी लंबे समय से अक्षरधाम सोसाइटी के लोगों को पीने के पानी के नाम पर यही गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस समस्या को ले कर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक गुलाब सिंह और फिर उसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल तक फरियाद पहुंचाई, लेकिन किसी ने भी अब तक इनकी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया.

बदबूदार पानी से परेशान लोग बोले
लोगों ने बताया कि यहां 778 सोसाइटी हैं, जिनमें हजारों लोग इस सोसाइटी में रहते हैं. दिल्ली की उपनगरी का पॉश इलाका और इतनी आबादी होने के बाद भी यहां पर लोगों को पीने के पानी के नाम पर बीमारियों की सप्लाई की जा रही है, और कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है.यहां के लोगों का आरोप है कि दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त पानी नहीं बल्कि मुफ्त बीमारियां दे रही है. गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे यहां के लोगों ने बताया कि उन्हें मजबूरी में मार्केट से खरीद कर पानी पीना पड़ता है. काफी लंबे समय से यहां गंदा पानी ही आ रहा है, जिसे लोग पी नहीं सकते हैं. लोगों की मांग है कि सरकार इस पर ध्यान देते हुए उनकी इस समस्या को दूर करे, जिससे उन्हें पीने के लिए साफ पानी मिल सके और इस पानी को पीकर उनके बीमार पड़ने की संभावना भी ना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details