दिल्ली

delhi

दिल्ली के द्वारका इलाके में महिलाओं से सोने की चेन छीनने वाला अपने साथी के साथ गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 11:22 AM IST

दिल्ली के द्वारका में महिलाओं से सोने की चेन छीनने वाले बदमाश को उसके साथी के साथ द्वारका पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम (Special Staff Team of Dwarka Police) ने गिरफ्तार किया है.

चेन स्नैचर गिरफ्तार
चेन स्नैचर गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम(Special Staff Team of Dwarka Police) ने महिलाओं को टारगेट करके उनसे सोने की चेन छीनने वाले एक लुटेरे और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, जितेंद्र उर्फ जीतू और रिंकू के रूप में हुई है. ये दोनों सुल्तानपुरी और कंझावला इलाके के रहने वाले हैं. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरुकता अभियान, बैंड-बाजा के साथ लोगों का किया मनोरंजन

पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से द्वारका नॉर्थ और मौर्या एंक्लेव थाने(Maurya Enclave Police Station) के दो मामलों का खुलासा हुआ है. इन लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने वारदात वाली जगहों से लेकर सुल्तानपुरी तक के मेन रोड, गलियों और कालोनियों तक करीबन 70 किलोमीटर तक के रूट को चेक किया. इस दौरान करीब 100 सीसीटीवी फुटेजों की जांच की गई. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस को आरोपी जितेंद्र का सुराग मिला जो बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.

आखिरकार सात दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसको दबोच लिया और उससे पूछताछ के बाद उसके साथी रिंकू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. रिंकू, जितेंद्र से लूटी गई सोने की चेन को आगे ठिकाने लगाने का काम करता था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. पुलिस लूटे गए गोल्ड चेन की बरामदगी के लिए आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 28, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details