दिल्ली

delhi

दिल्ली में रेकी कर सेंधमारी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 5:02 PM IST

Leader of burglary gang arrested: दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने सेंधमारी कर चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी के साथ से पुलिस ने हाल में जामिया नगर में हुई 13 लाख की चोरी के कीमती सामान और मोटरसाइकिल बरामद किया है. आरोपी पर 15 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

सेंधमारी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
सेंधमारी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

नई दिल्ली:दिल्ली में क्राइम ब्रांच की अपराध शाखा की पुलिस टीम ने सेंधमारी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मोहम्मद सैदुल उर्फ रॉबिन उर्फ मिलन के रूप में हुई है. जो मदनपुर खादर एक्सटेंशन, सरिता विहार का रहने वाला है. आरोपी के पास से जामिया नगर में हुई 13 लाख की चोरी का कीमती सामान और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. जो शाहीन बाग से चोरी की गई थी. पहले से ही आरोपी पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार, 11 नवंबर को एक परिवार शादी के कार्यक्रम में शहर से बाहर गया था. जब परिवार वापस आया तो उनके घर से कीमती सामान, ज्वेलरी, घड़ियां, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान चोरी पाया. इस मामले में जामिया नगर थाना में एफआईआर दिल्ली दर्ज की गई. सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से छानबीन शुरू की गई और आरोपी के पास से लगभग 2.50 लाख कीमत के 5 लैपटॉप, 3.50 लाख की गोल्ड की ज्वैलरी, 2.50 लाख के 11 मोबाइल, 15 घड़ी, दुल्हन के कपड़े, अन्य महंगे सामान मोटरसाइकिल, वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बुजुर्ग को अश्लील वीडियो कॉल कर किया गया ब्लैकमेल, पुलिस ने जांच की शुरू

हेड कांस्टेबल सुरेंद्र को मिली सूचना के आधार पर जामिया नगर मामले में शामिल सेंधमार मदनपुर खादर एक्सटेंशन, सरिता विहार के इलाके से पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी रमेश लांबा, इंस्पेक्टर कमल सिंह और सतेन्द्र मोहन, गुलाब सिंह, शैलेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन कुमार की टीम ने द्वारा मदनपुर खादर एक्सटेंशन से मो. सैदुल उर्फ रॉबिन उर्फ मिलान को पकड़ा लिया गया.

पूछताछ के दौरान ये पता चला है कि मो. सैदुल एक ड्रग एडिक्ट है. वह अन्य सहयोगियों के साथ घर में चोरी करने के लिए रेकी करता है और ज्यादातर वारदात को दोपहर में ही अंजाम देता है. ये लोग ऐसे घरों को टारगेट करते हैं जिस घर के लोग दोपहर में अपने घर से बाहर रहते हैं. जब उन्हें घर में 2-3 दिन तक किसी के मौजूद ना होने की तसल्ली हो जाती है तो मौका मिलते ही घर के दरवाजे को औजारों की मदद से तोड़ देते हैं. घर में घुसते ही वो स्क्रू ड्राइवर और लोहे की रॉड की मदद से अलमारी तोड़कर कीमती सामान और नकदी चुरा लेते हैं.

इस गैंग के अन्य सहयोगी अभी फरार हैं. लगभग 10-15 दिन पहले दिल्ली के नूर नगर इलाके में एक घर में चोरी की थी. बरामद पल्सर मोटरसाइकिल करीब 2 महीने पहले थाना शाहीन बाग के इलाके से चुराई थी. पहले से यह सरिता विहार, पालम गांव, जामिया नगर, न्यूफ्रेंड कॉलोनी, ग़ाज़ीपुर, ओखला, फ़रीदाबाद,
नोएडा और कालंदी कुंज में 15 मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से जामिया नगर और शाहीन बाग के मामलों का खुलासा किया गया है.

ये भी पढ़ें :रेकी कर वारदातों को अंजाम देने वाले 7 शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details