दिल्ली

delhi

Crime in Delhi: पैसे के लेनदेन में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो नाबालिग सहित चार पकड़े गए

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:25 AM IST

दिल्ली में हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस भी मुस्तैदी से अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. ताजा मामला नांगलोई का है, जहां युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया है. Four caught including two minors, DCP Outer Jimmy Cheran

Four caught including two minors
Four caught including two minors

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नांगलोई थाना और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की ज्वाइंट टीम ने तफ्तीश करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें से दो नाबालिग हैं. इनमें दो गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश और आजाद उर्फ अज्जू के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने हुए कपड़े के साथ मोटरसाइकिल बरामद की है.

डीसीपी आउटर जिमी चेरान ने कहा कि हत्या की यह वारदात रविवार रात हुई थी. दरअसल रात 11:37 बजे, नांगलोई थाना इलाके के वाणी एंक्लेव स्थित राठी बिल्डिंग के पास एक युवक को चाकू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर और नांगलोई थाना की टीम पहुंची तो पता चला कि जिस युवक को चाकू मारा गया था, उसे महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है. उसके शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान मिले. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन शुरू की. इसके बाद मामले में एक-एक करके चारों आरोपियों को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें-Fake Doctors Case: मेडिकल सेंटर के खिलाफ दिल्ली मेडिकल काउंसिल में शिकायतें दर्ज, हुए कई खुलासे

दोनों पकड़े गए नाबालिग आरोपियों के खिलाफ जुवनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जबकि दोनों बालिग आरोपियों को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पता चला कि आरोपियों ने पैसे के लेनदेन के चक्कर में युवक की हत्या की थी और हमला करते वक्त आरोपी शराब के नशे में थे.

यह भी पढ़ें-बिहार से इलाज कराने आए अधेड़ की बालकनी से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details