दिल्ली

delhi

जब तक बिल वापसी की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, बॉर्डर से नहीं लौटेंगे किसान

By

Published : Nov 21, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 4:21 PM IST

टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि वो अभी वापस नहीं जाएंगे. जब तक तीनों कानूनों को आधिकारिक रूप से वापस नहीं लिया जाता और MSP पर कानून नहीं बनता.

सुनिए किसानों ने क्या कहा
सुनिए किसानों ने क्या कहा

नई दिल्ली :बाहरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. यहां पर पिछले साल 26 नवंबर से किसानों का प्रदर्शन शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है. प्रधानमंत्री द्वारा किसान बिल को वापस लेने की घोषणा के बाद भी यहां पर प्रदर्शन कम नहीं हुआ है.


हमने टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों से उनकी राय ली और जानने का प्रयास किया कि इस किसान बिल को लेकर हुए नए गतिरोध को लेकर उनका क्या कहना है और आगे की क्या रणनीति है.

सुनिए किसानों ने क्या कहा

ये भी पढ़ें-शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !

किसानों का कहना है कि अभी वह यहां से वापस अपने घर नहीं लौटेंगे. जिस तरह से दोनों सदनों में किसान बिल को पारित कराकर लाया गया था. उसी तरह से दोनों सदनों में इस बिल को निरस्त करके जब तक आधिकारिक रूप से समाप्त नहीं किया जाता और एमएसपी को लेकर जब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तब तक वह वापस घर जाने के बारे में कतई सोच नहीं सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 21, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details