दिल्ली

delhi

द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस ने भगोड़े अपराधी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 7:04 PM IST

द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने एन आई एक्ट में घोषित एक पीओ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुर पीओ की पहचान दीपक बत्रा के रूप में हुई हैं, जो शास्त्री पार्क का रहने वाला है.

po arrested in dwarka sector 23
द्वारका सेक्टर 23 पुलिस गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका पुलिस द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने एनआई एक्ट में घोषित एक पीओ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुर पीओ की पहचान दीपक बत्रा के रूप में हुई हैं, जो शास्त्री पार्क का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः-चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, TV और Home theater बरामद

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने इस पीओ के बारे इन्फॉर्मेशन एकत्रित कर इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक बत्रा को साल 2016 में दर्ज एनआई एक्ट के मामले में द्वारका कोर्ट के न्यायाधीश पुनीत नागपाल द्वारा अप्रैल 2019 को पीओ घोषित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details