दिल्ली

delhi

Crime In Delhi: द्वारका AATS ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बेचने के लिए नहीं, इस कारण चुराता था बाइक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 1:48 PM IST

दिल्ली में एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी ने बाइक चुराने को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। Dwarka AATS team arrested auto lifter, DCP M Harshvardhan

Dwarka AATS team arrested auto lifter
Dwarka AATS team arrested auto lifter

ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो गाड़ियां बेचने की नीयत से नहीं, बल्कि खुद के बाइक चलाने के शौक के लिए चुराता था। आरोपी के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो उसने रणहौला इलाके से चुराई थी। आरोपी की पहचान शादाब के रूप में की गई है जो नजफगढ़ के जय विहार इलाके का रहने वाला है। उसके ऊपर पहले से ही बाबा बाबा हरिदास नगर और नजफगढ़ थाने में दो मामले दर्ज हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जयराम, मनोज, कॉन्स्टेबल शीशपाल, राकेश और बृजेश की टीम ने इस ऑटो लिफ्टर को ट्रैप करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने जब कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो इस आरोपी की बारे में जानकारी हुई। पता चला कि वह पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है।

यह भी पढ़ें-Swiss Woman Murder Case: स्विस लेडी की हत्या मामले में दूसरा FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी के घर से मिले अवैध हथियार

इस जांच के दौरान कॉस्टेबल राकेश को आरोपी के बारे में जानकारी मिली की वह द्वारका मोड़ के पास खेड़ी बाबा पुल पर चोरी की बाइक के साथ आने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करके बेचता नहीं था, बल्कि खुद ही चलाता था। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Crime in NCR: नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर नोएडा में 200 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details