दिल्ली

delhi

हाउसिंग कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, करोड़ों की चीटिंग का आरोप

By

Published : Aug 27, 2022, 1:34 PM IST

दिल्ली से हाउसिंग कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर निवेशकों और बैंक को करोड़ों की ठगी का आरोप है. Delhi Police arrested director of housing company

delhi police arrest
delhi police arrest

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) की टीम ने निवेशकों और बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले एक हाउसिंग कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सुमित भड़ाना के रूप में की गई है. आरोप है कि उसने निवेशकों को 16 कारोड़ रुपये का चूना लगाया था और 277 कारोड़ रुपये का लोन लिया था. Delhi Police arrested director of housing company

आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) के डीसीपी एमआई हैदर ने बताया कि सुमित ने अपने चाचा हेम सिंह भड़ाना के साथ मिलकर हरियाणा के परवल में सेक्टर-8 में एरा ग्रीन वर्ल्ड के नाम से एक हाउसिंग सोसायटी विकसित करने का भरोसा निवेशकों को दिया था. आरोपी ने इसके लिए ओखला एस्टेट में एक कंपनी खोली थी, जिसका वह डायरेक्टर था. आरोप है कि सुमित और उसके चाचा ने निवेशकों को अपने घर का समाना दिखाकर करीब 16 करोड़ रुपये चूना लगाया था. साथ ही बैंक से करीब 277 करोड़ रुपये का लोन गिरवी रखकर लिया था.

आरोपियों ने निवेशकों पर तय समय पर कब्जा नहीं मिलने पर कुल रकम पर 5 फिसदी रिटर्न देने का भी भराेसा दिया था. लेकिन आरोपी बीच में ही प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़कर फरार हो गए थे. इसके बाद निवेशकों ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की थी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी हेम सिंह भड़ाना को छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरा आरोपी सुमित भड़ाना फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस को आरोपी के छुपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसके बारे में पता लगाकर दबोच लिया गया. आगे की छानबीन की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details