दिल्ली

delhi

Diwali 2023: दिल्ली में दिवाली पर फायर कंट्रोल रूम को मिली 100 कॉल, कोई हताहत नहीं

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 11:18 AM IST

दिल्ली में दिवाली पर कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. फायर कंट्रोल रूम के अनुसार शाम छह बजे से रात 10:30 के बीच 100 कॉल मिली. Delhi Fire control room received 100 calls, delhi fire control room

Fire Incidents in Delhi
Fire Incidents in Delhi

नई दिल्ली:राजधानी में पटाखा जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे सारा आसमान धुआं-धुआं हो गया. वहीं आग लगने की छोटी मोटी घटनाएं भी सामने आईं. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पीक आवर्स यानि शाम छह बजे से रात 10:30 के बीच केवल साढ़े चार घंटे में फायर कंट्रोल रूम को 100 जगहों से कॉल मिली. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इसकी पुष्टि की. लेकिन राहत की बात यह रही कि एक दो छोड़कर आग लगने की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.

इससे पहले छोटी दिवाली पर भी शाम छह बजे से 12 बजे के बीच केवल छह घंटे में 49 जगह फायर कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी. आग से निपटने के लिए दिल्ली में फायर ब्रिगेड ने मौजूदा 66 फायर स्टेशनों पर गाड़ियों की तैनाती के अलावा 37 जगहों पर अलग से फायर टेंडर, बैक पैक मोटर साइकिल और योद्धा गाड़ियों की तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Ghaziabad: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

इसके बाद विभाग अब सोमवार सुबह तक के आंकड़े जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक पिछली बार दिवाली पर 201 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई थी. इस बार जिस तरह से 4:30 घंटे में ही 100 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली, आशंका जताई जा रही है कि इस बार आग लगने की घटनाएं और ज्यादा हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Delhi: सदर बाजार में एक बर्तन की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details