नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके के दुर्गा पार्क के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में जूस पीने से 70 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह स्कूल दिल्ली सरकार का सर्वोदय विद्यालय बताया जा रहा है. फिलहाल स्कूल पर सागरपुर थाना की पुलिस टीम पहुंच गई है और मामले में छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जूस पीने के बाद बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से सभी बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जिस स्कूल में यह हादसा हुआ है, वह स्कूल सेक्टर-7 द्वारका में सर्वोदय बाल विद्यालय के नाम से स्थित है. जैसे ही बच्चों के बीमार होने की सूचना उनके पेरेंट्स को मिली, काफी संख्या में लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गई. मौके पर तुरंत पीसीआर और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच गई. इसके साथ स्थानीय विधायक भी पहुंचे. बच्चों को हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के अलावा और दूसरी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, 70 बच्चे बीमार हुए हैं. उनमें से किसी की भी तबीयत ज्यादा सीरियस नहीं बताई जा रही है. किसी के पेट में दर्द, किसी की उल्टी, किसी का जी मिचलाना, इस तरह से शिकायत है. इनमें से एक बच्चे ने बताया कि जो जूस उन्हें दिया गया था वह एक्सपायरी था. जब उसने पिया तो अच्छा नहीं लगा तो उसने फेंक दिया. लेकिन जिन बच्चों ने पीया वह बीमार हो गए.