दिल्ली

delhi

Delhi Government School: मिड डे मील में जूस पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 70 बीमार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:56 PM IST

दिल्ली सरकार के स्कूल में जूस पीने के बाद 70 बच्चे बीमार हो गए. फिलहाल सागरपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ी
स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ी

स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ी

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके के दुर्गा पार्क के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में जूस पीने से 70 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह स्कूल दिल्ली सरकार का सर्वोदय विद्यालय बताया जा रहा है. फिलहाल स्कूल पर सागरपुर थाना की पुलिस टीम पहुंच गई है और मामले में छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार, जूस पीने के बाद बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से सभी बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जिस स्कूल में यह हादसा हुआ है, वह स्कूल सेक्टर-7 द्वारका में सर्वोदय बाल विद्यालय के नाम से स्थित है. जैसे ही बच्चों के बीमार होने की सूचना उनके पेरेंट्स को मिली, काफी संख्या में लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गई. मौके पर तुरंत पीसीआर और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच गई. इसके साथ स्थानीय विधायक भी पहुंचे. बच्चों को हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के अलावा और दूसरी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, 70 बच्चे बीमार हुए हैं. उनमें से किसी की भी तबीयत ज्यादा सीरियस नहीं बताई जा रही है. किसी के पेट में दर्द, किसी की उल्टी, किसी का जी मिचलाना, इस तरह से शिकायत है. इनमें से एक बच्चे ने बताया कि जो जूस उन्हें दिया गया था वह एक्सपायरी था. जब उसने पिया तो अच्छा नहीं लगा तो उसने फेंक दिया. लेकिन जिन बच्चों ने पीया वह बीमार हो गए.

पूरे मामले पर डीडीसी का बयान: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शाम 6:00 बजे पीसीआर को कॉल मिली थी. जिसमें बताया गया था कि 70 स्टूडेंट जो क्लास छठी और आठवीं के हैं. मिड डे मील लेने के बाद वह वोमिटिंग करने लगे. सभी स्टूडेंट सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल दुर्गा पार्क सागरपुर के हैं. इन्हें दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल और डाबड़ी के दादा देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पुलिस को जांच में पता चला कि मिड डे मील के बाद सभी स्टूडेंट को सोया जूस दिया गया था. उसके बाद बच्चों में पेट दर्द और वोमिटिंग की शिकायत होने लगी. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया वहां से खाना और जूस का सैंपल लिया गया है. इस मामले में FIR रजिस्टर्ड की गई है. इस मामले में जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Mid Day Meal: पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 8 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
  2. 23 children faint in MCD School: मिड डे मील खाने से ही बिगड़ी बच्चों की हालत, जानें प्रशासन और पार्षद ने क्या कहा
Last Updated : Aug 25, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details