दिल्ली

delhi

दिल्ली में एंटी बर्गलरी सेल ने ग्रामीण इलाकों में सेंधमारी करने के आरोपी को दबोचा, चोरी का सामान बरामद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 12:52 PM IST

दिल्ली में एंटी बर्गलरी सेल ने एक सेंधमार को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज है. Anti burglary cell in Delhi caught accused, Anti Burglary Cell

Anti Burglary Cell
Anti Burglary Cell

नई दिल्ली:राजधानी मेंद्वारका जिले के एंटी बर्गलरी सेल की पुलिस टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद करने के साथ वारदात में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. आरोपी की पहचान हरीश उर्फ छोटू के रूप में की गई है, जो दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है.

बताया गया कि आरोपी के ऊपर पहले से जाफरपुर कलां थाना के अलावा अन्य थानों में सेंधमारी, चोरी आदि के आठ मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग और सेंधमारी के दो मामलों का खुलासा किया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार चोरी की वारदात नौ नवंबर को हुई थी. इसे लेकर एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि जब वह ब्यूटी पार्लर से वापस घर लौटी तो देखा कि घर से ज्वेलरी और कैश की चोरी हुई है. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की.

इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेक मंडोला, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कॉस्टेबल बलजीत और लेडी कॉस्टेबल सोनिया की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई. छानबीन में पुलिस टीम को पता चला कि दिल्ली पुलिस के घोषित बदमाश हरीश उर्फ छोटू इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद उसके बारे में पता लगाना शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें-इलाके में डर बनाने की नीयत से फायरिंग करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

इस बीच हेड कॉन्स्टेबल आजाद को बदमाश के बारे में सूचना मिली कि वह ढांसा बस स्टैंड के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है. फिर पुलिस ने वहां पर ट्रैप लगाया और हरीश उर्फ छोटू को धर दबोचा. उसके पास से गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद की गई. वहीं जिस मोटरसाइकिल से वह वहां पहुंचा था, वह छावला थाना इलाके से चुराई गई थी. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने एक सहयोगी की मदद से घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी साथ कैश चोरी करके फरार हो गया था. पुलिस इस मामले में उसके सहयोगी मोनू की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच की टीम ने नंदू गैंग के शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details