दिल्ली

delhi

Murder In Delhi: गोविंदपुरी इलाके में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 3:29 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में हत्या से सनसनी फैल गई. यहां बदमाशों ने एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. आसपास के लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. गोविंदपुरी थाना पुलिस के अनुसार, एक युवक को चाकू मारने की सूचना पुलिस को मिली थी. जांच में पाया गया कि घायल आकाश को एम्स ड्रामा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि चार लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे उस दौरान आकाश पर कई बार चाकू से हमला कर दिया गया और फिर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पूरे मामले में 302 और 34 में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद राजधानी में हत्या के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. राजधानी में अपराध का इस स्तर से बढ़ना देश की छवि के लिए भी ठीक नहीं है. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के पास दो गुटों के बीच शनिवार शाम को जमकर चाकूबाजी और गोलीबारी हुई थी. इस दौरान एक शख्स की चाकू लगने से जबकि दूसरे युवक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए हैं, जिनका जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम में भर्ती कराया गया था. बाद में अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल हमलावर फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Double Murder in Delhi: भलस्वा डेरी इलाके में दो युवकों की हत्या, दो थानों की पुलिस घंटों विवाद में उलझी रही

दिल्ली में तीन बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटे 28 लाख, कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है पीड़ित

Last Updated : Oct 2, 2023, 3:29 PM IST

TAGGED:

govindpuri

ABOUT THE AUTHOR

...view details