दिल्ली

delhi

Global Investor Summit 2023: ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के दौरे से यूपी में खुले बड़े पैमाने पर निवेश के द्वार

By

Published : Dec 18, 2022, 7:31 PM IST

ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 (Global Investor Summit 2023) को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरा (Visits to Australia and Singapore) बेहद सफल रहा. दौरे के दौरान दोनों देशों से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश के द्वार खुले (Open doors of investment in UP) हैं.

Global Investor Summit 2023
Global Investor Summit 2023

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Noida-Greater Noida Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी और यूपीसीडा (UP State Industrial Development Authority) के सीईओ मयूर माहेश्वरी का ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर का दौरा बेहद सफल रहा. दोनों देशों के दौरे से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश के द्वार खुले हैं. डाटा सेंटर, लॉजिस्टिक हब, आईटी व शिक्षा आदि क्षेत्रों में लगभग 15 हजार करोड़ के निवेश के लिए कंपनियों ने करार किए हैं. कई कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के लिए इच्छा जाहिर की है.

आगामी फरवरी में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 (Global Investor Summit 2023) का आयोजन होने जा रहा है. प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए मंत्रियों व अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों के दौरे पर हैं. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर के दौरे पर हैं.

प्रतिनिधिमंडल का इन दोनों देशों का दौरा बेहद सफल रहा है. दोनों देशों से प्रदेश में निवेश के लिए कई बड़े करार हुए हैं. कई कंपनियों ने करार के लिए इच्छा जाहिर की है. मसलन, सिंगापुर के एसएलजी कैपिटल ग्रुप ने प्रदेश में करीब 8300 करोड़ रुपये निवेश के लिए करार किए हैं. ग्रुप ने डाटा सेंटर व आईटी क्षेत्र में निवेश की इच्छा जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023: यूपी में निवेश को सिक्की करेगा सहयोग, यूपी सरकार के साथ किया करार

कंपनियों ने डाटा सेंटर, लॉजिस्टिक, आईटी व शिक्षा क्षेत्र में निवेश की जताई इच्छा:इसी तरह सिंगापुर के ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन (Global School Foundation of Singapore) ने भी प्रदेश में करीब 100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए करार किए हैं. सिंगापुर की कंपनियों के साथ लॉजिस्टिक, डाटा सेंटर व आईटी-आईटीईएस क्षेत्र में निवेश के 4100 करोड़ रुपये के करार हुए हैं. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अपर मुख्य सचिव शिक्षा दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा सुभाष कुमार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी व यूपीसीडी के सीईओ मयूर माहेश्वरी की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा लॉजिस्टिक्स, डाटा सेंटर और कौशल विकास पर फोकस कई और निवेश भी आएंगे. कई कंपनियों ने इन क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए निवेश की इच्छा जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की घोषणा, लखनऊ में होगा आयोजन

UP Global Investor Summit 2023 में हिस्सा लेने को तैयार ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर की कंपनियां:वहीं, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के लिए सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल दल ने बैठक की और कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग मांगा. प्रतिनिधिमंडल ने एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में 20 से अधिक बड़ी कंपनियां शामिल रही हैं. सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investor Summit 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर में बड़ी सफलता हासिल हुई है. यहां की कंपनियां प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की इच्छा जता रही हैं. यह निवेश इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनबिल्ड सर्विसेज से जुड़े केंद्रों की स्थापना में होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details