नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के अबुल फजल वार्ड के पोलिंग बूथों पर लोगों में मतदान को लेकर उत्साह रहा. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ चुनाव शांतिपूर्वक रहा. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई थी. ओखला विधानसभा क्षेत्र के अबुल फजल और जाकिर नगर वार्ड मुस्लिम बहुल है.
बता दें राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां चुनाव आयोग के द्वारा की गई थी चुनाव के लिए दिल्ली में 13638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्डों में 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला दिल्ली के कुल एक करोड़ 45 लाख 5322 मतदाताओं ने किया है. मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चला.
ये भी पढ़ें :एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार