दिल्ली

delhi

खिड़की एक्सटेंशन: खंभों पर लटके हैं तार, सुध लेने के लिए कोई नहीं तैयार

By

Published : Feb 8, 2021, 12:23 AM IST

दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में बिजली के खंभों पर फैले फोन और केबल के तारों से लोगों को काफी परेशान हैं. जिसको लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक से कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

People facing wire and cable problem in khidakee extension
खंभों पर लटके हैं तार

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में हर गली तारों के मकड़जाल से घिरी हुई नजर आती है. स्थिति यह है कि बिजली के खंभों पर बिजली से अधिक इंटरनेट और केबल ऑपरेटर के वायर लटके हुए दिखते हैं.

खंभों पर लटके हैं तार, लोग हैं परेशान

इन खंभों पर लटके हुए ज्यादातर तार प्रयोग में नहीं हैं, क्योंकि एक बार तार के खराब होने पर ऑपरेटर पुराने तार को वहां से नहीं हटाते हैं और नई तार डाल दी जाती है. गलियों में यही तार कदम-कदम पर लटके हुए नजर आते हैं, आलम ये ही बिजली के खंभो पर अधिक लोड होने की वजह से बिजली के खंभे लटक गए हैं जो हादसे का सबब बनते जा रहे हैं.


आए दिन शॉर्ट सर्किट की समस्याएं

बता दें कि इस समस्या से लोग सालों से परेशान हैं, लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. बिजली के सभी खंभों पर इंटरनेट और केबल के अव्यवस्थित तारों के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट की समस्याएं भी आती रहती हैं. इसकी वजह से कभी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

सता रहा बड़े हादसे होने का डर

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि इंटरनेट और केबल ऑपरेटर को खंभों पर जरूरत के हिसाब से तारों को रखना चाहिए. जो तार उपयोग में नहीं हैं, उन्हें देखकर वहां से तुरंत हटा देना चाहिए, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. वहीं गलियों में जगह-जगह तारों के लटके होने की वजह से पैदल चलने वाले रात के वक्त चोटिल हो जाते हैं. यहां के तारों को नहीं हटाया गया, तो ये कभी बड़े हादसे की वजह बन सकते है.

ये भी पढ़ें':-खिड़की एक्सटेंशन: BSES ने शुरू किया तार हटाने का काम

अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि विधायक को ये सारी समस्याएं दिखाई ही नहीं दे रही है, चुनाव आने पर ही यहां बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद इलाके का हाल जस का तस बना हुआ है. बता दें कि खंभों पर अधिक लोड होने की वजह से खंभे लटक भी रहे हैं, लेकिन इसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. अगर ओवरलोड होने की वजह से खंभा गिर गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details