आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से लग रहा लंबा जाम नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध फ्लाईओवरों में से एक आश्रम फ्लाईओवर को निर्माण कार्य की वजह से पिछले एक हफ्ते से यातायात के लिए बंद रखा गया है, जिसके कारण आसपास की सड़कों पर इसका दबाव देखा जा रहा है. यहां पर जाम की स्थिति लगातार उत्पन्न हो रही है और यह सिलसिला सोमवार को भी दिखा. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को जाम से राहत देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर परिवर्तित मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. (long jam due to closure of ashram flyover in delhi)
मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के लिए यातायात के लिए बंद किया गया है. दरअसल, मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर के अगले हिस्से को तोड़ा जा रहा है और तोड़ने के बाद इसको नया बनाया जा रहा है. इस कार्य को पूरा करने के लिए 45 दिन का लक्ष्य रखा गया है और इसी को लेकर आश्रम फ्लाईओवर को 45 दिनों के लिए बंद किया गया है, जिसका करीब एक हफ्ता बीत चुका है.
आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के लिए 45 दिनों के लिए बंद किया गया. वहीं, आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के कारण आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और लोगों को जाम में फंसना पड़ रहा है. जाम की गंभीर स्थिति दिल्ली के लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर के दोनों तरफ देखा जा रहा है. वहीं, लोगों को जाम से जूझना न पड़े, इसके लिए दिल्ली ट्राफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है. आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने को देखते हुए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, ताकि लोगों को परेशानी ना हो और इसका फायदा भी दिल्लीवासियों को मिल रहा है और लोगों से परिवर्तित मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है. हालांकि उसके बावजूद रिंग रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
सबसे ज्यादा जाम की स्थिति सुबह के पीक आवर में देखा जा रहा है और यह हाल सोमवार को भी देखा गया. सोमवार को रिंग रोड पर लंबा जाम लगा रहा. यहां गाड़ियां रेंगती नजर आई. आश्रम चौक दिल्ली के प्रमुख चौराहों में से एक चौराहा है. यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं और जब इस फ्लाईओवर को बंद किया गया है तो तमाम प्रशासन के इंतजाम के बावजूद इसके बंद होने का असर यहां के यातायात पर पड़ रहा है और लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
फ्लाईओवर के बंद रहने से लोगों को लंबा जाम झेलना पड़ रहा. बता दें, आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य अपने तय समय सीमा से काफी देर हुआ है, लेकिन अब इसके निर्माण की गति में तेजी आई है. इसके निर्माण को जोर-शोर से किया जा रहा है. इसी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को बंद किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और फिर इसे दिल्लीवासियों के इसे यातायात के लिए सौंपा जाएगा.