दिल्ली

delhi

एक तरफ CM योगी आदित्यनाथ कर रहे थे संबोधन, दूसरी तरफ महिलाओं पर हो रही थी पानी की बौछार

By

Published : Nov 1, 2022, 5:29 PM IST

ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को किसान अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने किसानों को हटाने के लिए उन पर जमकर पानी की बौछार की. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर बल का प्रयोग भी किया. हैरानी की बात है कि जब पुलिस किसानों पर पानी की बौछार कर रही थी, उसी समय महज कुछ दूरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा चल रही थी.

एनटीपीसी के गेट पर धरना प्रदर्शन
एनटीपीसी के गेट पर धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी में एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान मंगलवार को भी एनटीपीसी के गेट पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने किसानों को हटाने के लिए जमकर पानी की बौछार कराई. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. (Clash between farmer and police) पानी की बौछार कराने के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी एनटीपीसी के गेट पर डटे हुए हैं.

दरअसल, 90 के दशक में एनटीपीसी के लिए 24 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था. उस समय किसानों को दिया गया मुआवजा एक समान नहीं था. उसी एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार ने उनकी मांगों को नहीं सुना. मंगलवार को भी किसान अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के गेट पर धरना प्रदर्शन के लिए बैठ गए. किसानों में भारी संख्या में महिलाएं भी थी. पुलिस ने किसानों को हटाने का प्रयास किया, जिसके बाद जब किसान नहीं हटे तो पुलिस ने पानी की बौछार करा दी. इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग भी किया.

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि जब 24 गांव के जमीन एनटीपीसी के लिए अधिग्रहित की गई थी तो उस समय एक समान मुआवजा नहीं दिया गया था. उसी मांग को लेकर किसान काफी समय से मांग कर रहे हैं. साथ ही किसान रोजगार, शिक्षा, मुफ्त, बिजली व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी मांग कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर सोमवार को किसान भारी संख्या में एनटीपीसी के गेट पर पहुंचे और सुबह से लेकर शाम तक धरना दिया. किसानों का यह अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी था. किसानों को हटाने के लिए पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद भी किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के गेट पर जमे हुए हैं.

एनटीपीसी के गेट पर धरना प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें:भाजपा कार्यालय में चल रहा था काम, पर्यावरण मंत्री ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

मुख्यमंत्री के होते किसानों पर हुई पानी की बौछार

एनटीपीसी से प्रभावित धरना दे रहे किसान में महिलाओं पर जब पानी की बौछार कराई जा रही थी. उसी समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा चल रही थी. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कही भी किसानों और युवाओं की जो समस्या होगी हम वार्ता व संवाद के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करेंगे. उसी समय अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों पर पुलिस ने जबरन पानी की बौछार की. जिसको लेकर पुलिस और किसानों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details