दिल्ली

delhi

Jangpura Jewelery Theft Case: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली लोकेश की 3 दिन की रिमांड, दिल्ली पुलिस को करना होगा इंतजार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 9:46 PM IST

दिल्ली के जंगपुरा इलाके में उमराव सिंह ज्वैलर शोरूम में करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में लोकेश का नाम सामने आया था.

दिल्ली पुलिस को करना होगा इंतजार
दिल्ली पुलिस को करना होगा इंतजार

नई दिल्ली: दिल्ली के जंगपुरा इलाके में हुई करोड़ों की चोरी मामले में गिरफ्तार लोकेश को छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार शाम को कोर्ट में पेश किया. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी मौजूद रही. यहां कोर्ट के सामने आरोपी को लेकर दोनों पुलिस टीम के द्वारा अरगुमेंट किया गया. हालांकि, कोर्ट ने छत्तीसगढ़ पुलिस को आरोपी की तीन दिन की रिमांड सौंपी है.

डीसीपी साउथ-ईस्ट राजेश देव ने बताया आरोपी छत्तीसगढ़ में हुई चोरी में भी शामिल रहा है. इसलिए दोनों पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा आरोपी को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा आरोपी की 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई. हालांकि, दोनों पुलिस के अरगुमेंट सुनने के बाद अदालत ने छत्तीसगढ़ पुलिस को तीन दिन की पुलिस रिमांड दिया है.

बता दें, उमराव सिंह ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लोकेश बस के द्वारा छत्तीसगढ़ भागा था. चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस भी आरोपी लोकेश को तलाश कर रही थी. पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ पहुंची. दोनों पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, आरोपी अभी तक छत्तीसगढ़ पुलिस के रिमांड पर ही है. दिल्ली पुलिस को अभी तक रिमांड नहीं मिला है.

अभी तक के जांच में सामने आया कि आरोपी छत्तीसगढ़ से दिल्ली के जंगपुरा आया था. यहां रेकी करने के बाद वह चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. उमराव सिंह ज्वेलरी से 30 किलो सोने के गहने और 5 लाख का कैश चोरी हुआ था. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस को आरोपी के रिमांड का इंतजार है. जिसके बाद पता चलेगा कि उसने इस पूरी वारदात को किस तरीके से अंजाम दिया था और उसको किस-किस ने साथ दिया था. पुलिस के द्वारा तमाम पहलुओं की जांच की जाएगी. चोरी को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कटर मशीन 1300 रुपये और 100 रुपये में हथोड़ा खरीदा था.

ये भी पढ़ें:

  1. Jangpura jewelery theft case: पुलिस ने तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार, दिल्ली लाने की तैयारी
  2. Jangpura Jewelery Theft Case: आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी कर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details