दिल्ली

delhi

दिल्ली के एक स्कूल में बम होने की खबर निकली अफवाह, पुलिस ई-मेल की जांच में जुटी

By

Published : Nov 28, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 6:01 PM IST

दक्षिणी दिल्ली जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी की खबर ईमेल से मिली (Delhi school receives bomb threat call). मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम ने गहन तलाशी ली लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला. अब पुलिस प्राप्त ई-मेल की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/28-November-2022/del-sdd-01-vis-byte-ptc-indiansvhool-dl10004_28112022170427_2811f_1669635267_238.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/28-November-2022/del-sdd-01-vis-byte-ptc-indiansvhool-dl10004_28112022170427_2811f_1669635267_238.jpg

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की जानकारी एक ईमेल के जरिए मिली. इसके बाद वहां डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भेजा गया. टीम ने स्कूल को खाली कराया और एक-एक कमरे की गहन तलाशी ली, लेकिन इसमें जांच टीम को कुछ भी नहीं मिला. इससे पहले, साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी का कहना था कि ईमेल की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा था कि ये किसी की शरारत हो सकती है. (Delhi school receives bomb threat call)

बम न मिलने पर परिजन भी अब अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं. वहीं परिजनों ने बताया कि उन्हें अचानक से सूचना मिली, जब टेलीविजन पर वह न्यूज देख रहे थे, तब वह हड़बड़ाहट में अपने बच्चों को लेने पहुंचे. ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में किसी स्कूल में बम होने की सूचना मिली हो. हालांकि सभी बच्चे ठीक हैं और हम अपने बच्चों को घर लेकर जा रहे हैं.

स्कूल में बम होने की खबर निकली अफवाह

ये भी पढ़ेंः Sharddha Murder Case: हत्या वाला हथियार बरामद, श्रद्धा की अंगूठी भी मिली

बता दें, ऐसा ही एक मामला अप्रैल 2022 को बेंगलुरु में सामने आया था. यहां किसी ने छह स्कूलों में बम की धमकी वाला मेल भेज दिया था. सभी छह स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे थे. सुबह 11 बजे ईमेल आया था कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किए गए हैं. इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन वहां भी यह जानकारी महज अफवाह साबित हुई.

Last Updated : Nov 28, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details