दिल्ली

delhi

आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए साउथ MCD तैयार, बेड़े में 8 ट्रक शामिल

By

Published : Dec 27, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:37 PM IST

साउथ एमसीडी ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए 8 नए ट्रक खरीदे हैं. अब तक निगम के पास इस काम के लिए महज 4 ट्रक थे.

south mcd adds 8 trucks to catch Stray animals in delhi
आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए लाए गए नए ट्रक

नई दिल्ली: आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए साउथ एमसीडी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में निगम के बेड़े में 8 ट्रक जोड़े गए हैं. अब तक निगम के पास इस काम के लिए महज 4 ट्रक थे. हालांकि, अब ये संख्या 12 हो गई है.

आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए खरीदे गए नए ट्रक

मेयर ने दिखाई हरी झंडी
गुरुवार को मेयर सुनीता कांगड़ा ने सदन की नेता कमलजीत सहरावत और स्थाई समिति के उपाध्यक्ष राजदत्त के साथ आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए 8 ट्रकों को सिविक सेंटर से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. यहां उन्होंने कहा कि इन ट्रकों की मदद से निगम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने में तेजी आएगी.

आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए लाए गए नए ट्रक
हर जोन को मिलेंगे 2 ट्रकजानकारी में बताया गया कि 8 ट्रकों में 2-2 ट्रक हर जोन को दिया जाएगा. आधुनिक सुविधाएं जैसे कि हाइड्रोलिक लिफ्टिंग, पशु को बांधने के लिए हुक, फिसलन रहित प्लैटफार्म से लैस है. हर ट्रक पर एक चालक और 5 पशु पकड़ने वाले कर्मचारी तैनात रहेंगे. बताया गया कि इन वाहनों को खरीदने में लगभग 1.5 करोड़ रु की लागत आई है.

10 साल बाद आए हैं ऐसे ट्रक
नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कहा कि लोगों की शिकायतें रहती हैं कि आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं हो जाती है. इन ट्रकों से पशु चिकित्सा विभाग ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ेगा और उन्हें सुरक्षित तरीके से गौउशाला पहुंचाएगा.

उन्होंने बताया कि 10 साल के अंतराल के बाद हमने ऐसे ट्रक खरीदे हैं, अब तक हर जोन के पास सिर्फ 1 ही ट्रक उपलब्ध रहता है. इन ट्रकों के शुभारंभ से हर जोन के पास अब से 3 ट्रक आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए तैनात रहेंगे.

Intro:नई दिल्ली:
आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए साउथ एमसीडी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में निगम के बेड़े में 8 ट्रक जोड़े गए हैं. अब तक निगम के पास इस काम के लिए महज 4 ट्रक थे. हालांकि अब ये संख्या 12 हो गई है.Body:मेयर ने दिखाई हरी झंडी
गुरुवार को मेयर सुनीता कांगड़ा ने सदन की नेता कमलजीत सहरावत और स्थाई समिति के उपाध्यक्ष राजदत्त के साथ आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए 8 ट्रकों को सिविक सेंटर से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. यहां उन्होंने कहा कि इन ट्रकों की मदद से निगम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने में तेजी आएगी.

हर जोन को मिलेंगे 2 ट्रक
जानकारी में बताया गया कि 8 ट्रकों में 2-2 ट्रक हार्य जोन को दिया जाएगा. आधुनिक सुविधाएं जैसे कि हाइड्रोलिक लिफ्टिंग, पशु को बांधने के लिए हुक, फिसलन रहित प्लैटफार्म से लैस है. हर ट्रक पर एक चालक और 5 पशु पकड़ने वाले कर्मचारी तैनात रहेंगे. बताया गया कि इन वाहनों को खरीदने में लगभग 1.5 करोड़ रु की लागत आईConclusion:10 साल बाद आए हैं ऐसे ट्रक
नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कहा कि लोगों की शिकायते रहती है कि आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं हो जाती है. इन ट्रकों से पशु चिकित्सा विभाग ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ेगा और उन्हें सुरक्षित तरीके से गौउशाला पहुंचाएगा. उन्होंने बताया कि 10 साल के अंतराल के बाद हमने ऐसे ट्रक खरीदे है, अब तक हर जोन के पास सिर्फ 1 ही ट्रक उपलब्ध रहता है. इन ट्रकों के शुभारंभ से हर जोन के पास अब से 3 ट्रक आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए तैनात रहेंगे.
Last Updated : Dec 27, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details