दिल्ली

delhi

पूर्व निगम पार्षद ने अपने जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 16, 2021, 4:39 AM IST

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

दिल्ली के बीजेपी के पूर्व निगम पार्षद शैलेंद्र सिंह मोंटी ने अपने जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के लोगों के लिए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कंसंट्रेटर दिए.

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के बीच हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. लोग अलग-अलग अंदाज में अपने तरीके से मदद कर रहे हैं. कोई अपने जन्मदिन पर भी लोगों की मदद कर रहा है. वहीं दिल्ली के बीजेपी के पूर्व निगम पार्षद शैलेंद्र सिंह मोंटी ने अपने जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के लोगों के लिए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कंसंट्रेटर दिए. बता दें कि पूर्व निगम पार्षद ने जन्मदिन से पहले भी अपने इलाके में लोगों को भोजन भी बनवाया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार



दिल्ली में कई लोग कर रहे मदद

राजधानी दिल्ली में कई जगह अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी गई है और लोग दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर कमी भी देखी गई है और हर कोई दिल्ली में अपने अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली में अपने-अपने इलाकों में पार्टी के कार्यकर्ता हर तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं. कोई अपने जन्मदिन पर लोगों की मदद कर रहा है आज अपने निवास पर बीजेपी के नेता और पूर्व निगम पार्षद शैलेंद्र सिंह मोंटी ने नई दिल्ली जिला के बीजेपी अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के साथ मिलकर पार्ट 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए. उन्होंने बताया कि इस काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं. इसलिए उनके ध्यान को देखते हुए पार्टी की तरफ से होने दो कंसंट्रेटर मुहैया कराए जा रहे हैं.




जन्मदिन पर दिए दो कंसंट्रेटर दान
पूर्व निगम पार्षद शैलेंद्र सिंह मोंटी ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्होंने आज अपना जन्मदिन नहीं बनाया. उन्होंने बताया कि वह इसको रोना काल में लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए दो कंसंट्रेटर दान किए हैं. उन्होंने बताया कि कभी किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई भी परेशानी या कुछ हो तो उनके इलाज के लिए पहले से ही आज की तरफ से हर व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details