दिल्ली

delhi

कोरोना के बाद जब खुलेगा स्कूल, खूबसूरत क्लासरूम देख चौंक जाएंगे बच्चे

By

Published : Jun 21, 2021, 10:05 PM IST

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने सोमवार को सरकारी स्कूलों का निरीक्षण (inspection of schools) किया. इसके साथ ही उन्होंने नए बन रहे स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों (construction activities) का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद जब स्कूल खुलेंगे तो नए-चमचमाते क्लासरूम (classroom) में बच्चों का स्वागत होगा.

deputy cm manish sisodia visits government schools to inspect construction activities
स्कूलों का निरीक्षण

नई दिल्ली:उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली सरकार के कई स्कूलों का सोमवार को दौरा किया और वहां जारी निर्माण गतिविधियों (construction activities) का जायजा लिया.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्माण गतिविधियों का जायजा लेने के लिए पूर्वी दिल्ली के 4 सरकारी स्कूलों (Government Schools) एसकेवी कोंडली, जीजीएसएसएस कल्याणपुरी, गवर्मेंट को-एड स्कूल, आई.पी.एक्सटेंशन और गवर्मेंट को-एड सीनियर सेकंडरी स्कूल, प्रीत विहार का सोमवार को दौरा किया. इन स्कूलों में नई बिल्डिंग ब्लॉक्स कक्षाओं का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है.

चमकदार क्लासरूम बनाने का दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए और ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि बच्चों के लिए बन रहे क्लासरूम के निर्माण में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने Delhi Sports University के प्रगति की समीक्षा की

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्लासरूम को बच्चों के मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाए ताकि छोटे बच्चों को अपने रंग-बिरंगे कक्षाओं को देखकर खुशी मिले और उन्हें सौंदर्यबोध का अहसास हो सके.

स्कूल में बढ़ाई जा रही हैं सुविधाएं

उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने कहा कि कोरोना के इस संकट में हम बच्चों को उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्कूलों में तो नहीं बुला रहे. लेकिन उनकी पढ़ाई की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत सुविधाओं वाले क्लासरूम का निर्माण तेजी से करवा रहे हैं, ताकि जब बच्चे वापस स्कूलों में आए तो नए-चमचमाते क्लासरूम बच्चों का स्कूल में स्वागत करें.

90 फीसदी नई कक्षाओं का निर्माण कार्य पूरा

एसकेवी कोंडली के नए क्लासरूम ब्लॉक में 20 नई कक्षाओं का निर्माण किया जा रहा है. यहां अब तक 97% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जून 2021 के अंत तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे. जीजीएसएसएस कल्याणपुरी में भी 20 नई कक्षाओं वाले ब्लॉक का निर्माण कार्य 92% हो चुका है जो जुलाई 2021 तक पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-किराड़ी और मुबारकपुर में दिल्ली सरकार के 2 स्कूल बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

गवर्मेंट को-एड स्कूल,आई.पी.एक्सटेंशन में 84 क्लासरूम के नए ब्लॉक का काम 90% हो चुका है जो जुलाई 2021 तक पूरा हो जाएगा. गवर्मेंट को-एड सीनियर सेकंडरी स्कूल, प्रीत विहार में 48 क्लासरूम के नए ब्लॉक का निर्माण 80% हो गया जो अगस्त 2021 तक पूरा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-नौकरी खोजने की बजाय खुद नौकरी देने वाले बनें छात्र: सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details