दिल्ली

delhi

Delhi Crime: पंखा चुराने से रोकने पर बदमाशों ने बीजेपी नेता को मारा चाकू, एम्स में भर्ती

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 10:18 AM IST

राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बीते गुरुवार की शाम शास्त्री मार्केट में बीजेपी के उप मंडल अध्यक्ष स्वराज को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बीजेपी नेता को बदमाशों ने मारा चाकू

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बेखौफ असामाजिक तत्व सरेआम वारदात करके यहां की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला आरके पुरम इलाके का है जहां बीते गुरुवार की शाम शास्त्री मार्केट में बीजेपी उप मंडल अध्यक्ष स्वराज को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्वराज अपने दुकान में बैठे थे, तभी दो लोग आये और उनसे लड़ाई-झगड़ा करने लगे. इसी बीच दोनों में से एक अपराधी ने स्वराज के ऊपर चाकूओं से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए.

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. आस-पास के लोगों ने स्वराज को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों में से एक अपराधी को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित के बेटे का कहना है कि दोनों अपराधी नशेड़ी हैं और दोनों ने दुकान से पंखा चुरा लिया था, जब पिताजी ने पूछा तो दोनों बदमाशों ने चाकू मार दिया.

सफदरजंग अस्पताल का दूसरा मामला

वहीं दूसरा मामला सफदरजंग अस्पताल का है, जहां आपातकालीन विभाग में तैनात एक चिकित्सक पर एक मरीज ने पेंचकस से हमला कर दिया. इस हमले में चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपित ने बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षाकर्मी से भी मारपीट की. हमले की सूचना के बाद पहुंची सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने चिकित्सक के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-सफदरजंग अस्पताल में गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर किया पेंचकस से हमला, सुरक्षाकर्मियों पर भी किया वार

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: युवक की मौत के बाद शाहबाद डेयरी इलाके में स्थानीय लोगों ने काटा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details