दिल्ली

delhi

साइड नहीं देने पर दिल्ली में कैब ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2023, 3:04 PM IST

Delhi Road Rage Case: दिल्ली के महरौली इलाके में रेड रेज का मामला सामने आया है. इस दौरान एक कैब ड्राइवर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सिलसिले में एक नाबालिग को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के महरौली में रोड रेज में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गुरुवार रात स्कूटी सवार तीन लड़कों ने कैब ड्राइवर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस हमले में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जाहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात कालूराम चौक के पास हुई. जहां एक प्राइवेट कंपनी में कैब चलाने वाला एक ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां पहुंचा था, तभी वहां एक स्कूटी पर सवार होकर तीन लड़के पहुंचे. उन दोनों के बीच साइड देने को लेकर बहस शुरू हो गई. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी दौरान एक लड़के ने चाकू से कैब ड्राइवर के ऊपर हमला कर दिया. चाकू ड्राइवर के सीने में लगी और वह वहीं पर गिर गया. ड्राइवर के गिरते ही आरोपी लड़के वहां से भाग गए.

पहले घायल ड्राइवर को नजदीक के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया. फिर वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, इस हत्या मामले में डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया, "उसकी पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है. वह गुरुग्राम की एक कंपनी का कैब ड्राइवर था. एसएचओ पीसी यादव की देखरेख में मामले में छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details