दिल्ली

delhi

एम्स दिल्ली और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के बीच एमओयू हस्ताक्षर की तैयारी, जानें पूरा मामला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 10:40 PM IST

AIIMS Delhi: बेहतर क्रिटिकल सेवा के लिए एम्स दिल्ली और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होने की तैयारी चल रही है. इस साझेदारी से हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन और स्पेस मेडिसिन में प्रगति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

एम्स दिल्ली
एम्स दिल्ली

नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स का बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट सेवा के लिए प्रख्यात अस्पतालों के साथ समझौता करने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में अब जल्द सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के साथ समझौता किया जाएगा. इसके तहत हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन और स्पेस मेडिसिन जैसे क्रिटिकल फील्ड में मिलकर दोनों शीर्ष अस्पताल काम करेंगे.

आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज का विशेष चिकित्सा सेवा क्षेत्रों में बेहतरीन अनुभव है और देश में नंबर वन है. इसके अनुभवों का लाभ अब देश के नंबर वन अस्पताल एम्स को भी मिलेगा. एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर एम श्रीनिवास और डीजीएएफएमएस के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की तैयारी चल रही है. एम्स नई दिल्ली में एंडोक्रिनोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राजेश खड़गावत को इस सहयोगी पहल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

दो प्रमुख अस्पताल रणनीतिक रूप से करेंगे काम:एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास ने बताया कि यह समझौता दो प्रमुख संस्थानों के बीच एक रणनीतिक गठबंधन का हिस्सा है, जो सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के विशेष ज्ञान और अनुभव के साथ अकादमिक उत्कृष्टता का संयोजन करता है. इस साझेदारी से हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन और स्पेस मेडिसिन में प्रगति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे न केवल शैक्षणिक और अनुसंधान समुदायों को लाभ होगा, बल्कि चिकित्सा ज्ञान और अभ्यास की समग्र उन्नति में भी योगदान मिलेगा.

वहीं, एम्स दिल्ली को प्रवक्ता प्रो. रीमा दादा ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में एमओयू पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. इस साझेदारी के माध्यम से एम्स नई दिल्ली और डीजीएएफएमएस दोनों नवाचार, अनुसंधान और अकादमिक उत्कृष्टता की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details