दिल्ली

delhi

शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:51 PM IST

उपायुक्त कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस
उपायुक्त कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस ()

शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की तरफ से 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. शाहदरा जिले की जिलाधिकारी प्रांजल पाटिल ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए.

उपायुक्त कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह पर तिरंगा यात्रा और देश भक्ति प्रोग्राम आयोजित किए गए. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार देश में 74वां गणतंत्र दिवस अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. जगह-जगह ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी भी दी जा रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले के नंद नगरी स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी पेश कर राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए.

जिलाधिकारी प्रांजल पाटिल ने कहा कि इस बार देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. साथ ही देश के उन वीर सपूतों को भी नमन किया जा रहा है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है और देश के युवाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वह अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा देश भक्ति के प्रति अपनी भागीदारी निभाएं.

गुरु अंगद पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर गायक शंकर सहनी

गणतंत्र दिवस पर गुरु अंगद पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व संसद विजय गोयल और मशूहर गायक शंकर साहनी पहुंचे. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने नाच गाने के साथ देश भक्ति के कार्यक्रम किए और जलियांवाला बाग हत्याकांड की याद ताजा की. वहीं विजय गोयल ने भी बच्चों का हौसला अफजाई की और कुछ अपने बच्चपन की बाते बच्चों को बताई. वहीं गायक शंकर साहनी ने भी बच्चों को कुछ गाने सुनाये. स्कूल के जर्नल सेक्रेटरी सतपाल सिंह ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है और आज सभी के दिलो में देश भक्ति की लौ जलाई है.

इसे भी पढ़ें:74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

Last Updated :Feb 6, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details