दिल्ली

delhi

Delhi Crime: जाफराबाद में युवक की हत्या का वीडियो आया सामने, गर्लफ्रेंड के पिता ने की थी हत्या

By

Published : Jul 18, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 5:02 PM IST

दिल्ली के जाफराबाद में सोमवार को बेटी के रिश्ते से नाराज पिता ने उसके बॉयफ्रेंड की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में हत्या की वारदात को साफ देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. तीनों आरोपी अभी फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जाफराबाद में युवक की हत्या का सीसीटीवी वीडियो

नई दिल्ली:दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार को एक पिता ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड की चाकुओं से गोदकर सरेआम हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान सलमान के रूप में की गई. आरोपी पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं, आज मंगलवार को युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से लड़की के पिता और भाई ने सलमान के ऊपर चाकू से वार कर रहे हैं. सलमान की हत्या करने के बाद लड़की के परिजन फरार हैं.

इस हमले में सलमान की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय ट्रिकी ने बताया कि मृतक सलमान का एक लड़की से 2 साल से दोस्ती थी. यह बात लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरी. इस मामले में लड़की के परिजनों ने कई बार सलमान को समझाने की कोशिश की, लेकिन सलमान की समझ में कुछ नहीं आ रहा था. लड़की भी उसे पसंद करती थी, लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज थे. बताया यह भी जा रहा है कि लड़के के परिवार वाले भी लड़की के यहां रिश्ता लेकर गए थे, लेकिन लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते को इंकार कर दिया था.

इसे भी पढ़ें:Delhi Crime: बेटी के रिश्ते से नाराज पिता ने की उसके बॉयफ्रेंड की सरेआम चाकू मारकर हत्या

पुलिस के अनुसार, कई बार लड़की के परिजनों ने सलमान को समझाने की कोशिश की थी. सोमवार शाम लड़की के पिता और उसके भाइयों ने बेरहमी से सलमान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी बाप-बेटों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस कई टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही मामला और ज्यादा साफ हो पाएगा कि आखिरकार ऐसी कौन सी वजह रही जो लड़की के परिजनों ने इतनी बेरहमी से मृतक सलमान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में टुकड़ों में मिली लाश मामले में परिवार आया सामने, पुलिस कराएगी डीएनए टेस्ट

Last Updated : Jul 18, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details