दिल्ली

delhi

शाहबाद डेरी में AAP द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, फूंका चुनावी बिगुल

By

Published : Nov 28, 2021, 9:40 PM IST

बवाना विधानसभा के शाहबाद डेरी में आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें आप विधायक जय भगवान उपकार और स्थानीय पार्षद रामचंद्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

फूंका चुनावी बिगुल
फूंका चुनावी बिगुल

नई दिल्ली: बवाना विधानसभा के शाहबाद डेरी में आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई. स्थानीय लोगों में देशहित की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें आप विधायक और स्थानीय निगम पार्षद लोगों से रूबरू भी हुए.

दिल्ली में अगले साल होने वाले निगम चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां पुरजोर तरीके से जुट गई हैं. इसी कड़ी में बवाना विधानसभा के शाहबाद डेरी में आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. दरअसल मौका था जब संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के जश्न के माहौल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बवाना विधानसभा से आप विधायक जय भगवान उपकार और स्थानीय निगम पार्षद रामचंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.

शाहबाद डेरी में AAP द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा से पहले लोगों के बीच देशहित की भावना को जागृत करने के मकसद से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें अलग अलग सांस्कृतिक झलकियों ने स्थानीय लोगों को भक्ति भावना से ओत प्रोत करने का काम किया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों के साथ आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह तिरंगा यात्रा शाहबाद डेरी की विभिन्न गलियों और तमाम चौक चौराहों से होती हुई गुजरी.

इस तिरंगा यात्रा के अवसर पर आप विधायक जय भगवान उपकार ने कहा कि आज देश आजादी की 75वी वर्षगांठ मना रहा है, इस अवसर पर आज की युवा पीढ़ी को शहीद क्रांतिकारियों की गाथा और भूमिका के प्रति जागरूक करने के मकसद से इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को देश के संविधान के प्रति जागरूक किया जा सके.

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए आप नेता

गौरतलब है कि आज देश आजादी की 75वी वर्षगांठ का जश्न मना रहा है, इस मौके पर हर कोई अलग अलग अंदाज में इस जश्न में सराबोर नजर आ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा संविधान दिवस की वर्षगांठ मनाते हुए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा को अगले वर्ष दिल्ली में निगम के चुनाव के मद्देनजर भी देखा जा रहा है. लिहाजा यह कहना गलत नहीं होगा कि अब राजनीतिक पार्टियां इस तरह के रैली के माध्यम से चुनावी तैयारियों में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details