दिल्ली

delhi

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्टः एफएसएल दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By

Published : Nov 29, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:29 PM IST

सोमवार की शाम को एफएसएल दफ्तर के बाहर आफताब पर हुए हमले के बाद हमले के दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को एक बार फिर से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए पुलिस टीम रोहिणी स्थित एफएसएल दफ्तर पहुंची. हालांकि सोमवार शाम को हुए घटनाक्रम के बाद मंगलवार को यहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम भी देखने को मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को रोहिणी स्थित FSL कार्यालय से बाहर ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार शाम कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले के बाद आरोपी आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रोहिणी स्थित एफएसएल दफ्तर में भी मंगलवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. मंगलवार को यहां होने वाले आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रही.

ये भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस : आफताब के दो हमलावरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, तीन की तलाश जारी

सोमवार की शाम को एफएसएल दफ्तर के बाहर आफताब पर हुए हमले के बाद हमले के दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को एक बार फिर से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए पुलिस टीम FSL पहुंची. हालांकि सोमवार शाम को हुए घटनाक्रम के बाद मंगलवार को यहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम भी देखने को मिले.

एफएसएल दफ्तर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मंगलवार को एफएसएल दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री के जवान भी तैनात दिखाई दिए. इस दौरान जांच एजेंसियों की तरफ से हर किसी पर विशेष नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं यहां वाहन चालकों को भी ज्यादा देर रुकने नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि बीते सोमवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित एफएसएल दफ्तर के बाहर आफताब को वापस लाते समय कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 29, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details