दिल्ली

delhi

पैसों के विवाद में दोस्त ही बना दोस्त का कातिल, हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 10:30 PM IST

दिल्ली की सदर बाजार थाना पुलिस ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर दिल्ली के तीन अलग-अलग थानों में स्नेचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं.

sadar bazar police arrested accused in avinash murder case
आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: सदर बाजार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने एक बटनदार चाकू बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवम है. आरोपी पर पहले से ही चार अपराधिक मामले दर्ज है.

आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 11 जून दोपहर तकरीबन 12:00 बजे पीसीआर कॉल मिली कि मोतिया खान इलाके में अविनाश नाम के एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. जिसे घायल हालात में परिजनों ने लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक एक दूसरे को अच्छे से जानते थे.

यह भी पढ़ें:-GTB Enclave: बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे बुजुर्ग से सात लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात

कुछ पैसों को लेकर पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हो चुका हैं. जिसमें आरोपी शिवम और बाटा ने अविनाश और गोलू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मामले की जांच करते हुए पुलिस की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर रेड करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जो की ईदगाह पार्क में छिपा हुआ था. साथ ही आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया.

बटनदार चाकू बरामद

कुछ पैसों के लेनदेन पर हुआ था झगड़ा
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी शिवम ने बताया कि वह कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ कल्याणपपरी इलाके में रहता था. बाद में वह यहां शिफ्ट हो गया. आरोपी ने जिसकी हत्या की वो उसे अच्छी तरह जानता थे. दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद नशे की हालत में आरोपी शिवम अविनाश को उसके घर बुलाने के लिए गया. घर से बुलाकर बाहर गली में चाकू से उस पर हमला कर दिया और मौके से भाग गया.

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को ईदगाह पार्क से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है. आरोपी 4 महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. दिल्ली के तीन अलग-अलग थानों में स्नेचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details