दिल्ली

delhi

दिल्ली: रूप नगर इलाके में कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने पैर में मारी गोली

By

Published : Jan 15, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 5:28 PM IST

दिल्ली में कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के पैर में गोली मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rs 5 lakh looted at gun point from businessma
Rs 5 lakh looted at gun point from businessma

कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख रुपये की लूट

नई दिल्ली:राजधानी में उत्तरी जिले के रूपनगर थाना इलाके में राशन कारोबारी से हथियार की नोक पर पांच लाख रुपये के लूट की घटना सामने आई है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के पैर पर गोली मारकर फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने रूपनगर थाना पुलिस घटना को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की. वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे बताया जा रहा है कि किसी राहगीर ने बनाया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, पुलिस को रूपनगर थाना इलाके के शक्ति नगर में बाइक से जा रहे राशन कारोबारी के पैर में गोली मारकर पांच लाख रुपये की लूट की सूचना मिली थी. रूपनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा की राशन कारोबारी सड़क पर घायल पड़ा हुआ है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में उसे पहुंचाया. पूछताछ में घायल कारोबारी ने पुलिस को अपना नाम हनी कालरा (42) बताया. उसने बताया कि वह बाइक से घर जा रहा था तभी शक्ति नगर रेड लाइट पर दो बाइक पर चार लोग आये ओर उससे पैसे छीनने लगे. विरोध करने पर उनलोगों ने उसके पैर में गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पड़ताल में पता चला कि घटना का वीडियो किसी कार सवार राहगीर ने बनाया है. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 392/394/397/24 व आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग झपटमार को दबोचा, दो रिसीवर भी गिरफ्तार

एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस दिल्ली में चाक-चौबंद सुरक्षा का दावा करती है वहीं इस तरह की आपराधिक घटनाएं दिल्ली पुलिस के दावों की पोल खोल रही हैं.

Last Updated :Jan 17, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details