दिल्ली

delhi

बुध विहार के युवा शक्ति मॉडल स्कूल में अभिभावकों ने किया हंगामा, स्कूल पर मनमानी के आरोप

By

Published : Apr 17, 2023, 3:51 PM IST

दिल्ली के बुध विहार के युवा शक्ति मॉडल स्कूल में बड़ी संख्या में ईडब्ल्यूएस कैटगरी के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि स्कूल प्रशासन बच्चों के लिए किताबें और यूनिफॉर्म को लेकर मनमानी कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बुध विहार के युवा शक्ति मॉडल स्कूल में अभिभावकों ने किया हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए सख्त नियम बनाने के बावजूद स्कूल प्रशासन की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्राइवेट स्कूल सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं. दिल्ली में एक बार फिर अभिभावकों ने एक प्राइवेट स्कूल के खिलाफ मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. ताजा मामला दिल्ली के बुध विहार फेज 1 स्थित युवा शक्ति मॉडल स्कूल से सामने आया है.

सोमवार को दिल्ली के बुध विहार स्थित युवा शक्ति मॉडल स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल परिसर में हंगामा कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाए कि बच्चों को किताबें और यूनिफॉर्म पूरी नहीं दी जाती हैं. साथ ही अभिभावकों ने स्कूल की वाईस प्रिंसिपल रश्मि शर्मा पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया. अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को अक्सर कहा जाता है कि उनका एडमिशन ईडब्ल्यूएस कैटगरी में हुआ है जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ता है. अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा दी गई पर्ची में पूरा बुक सेट दर्ज है जबकि बच्चों को चार किताबें देकर भेज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल सहित 14 पोस्ट्स के लिए 3,904 पद रिक्त

अभिभावकों का कहना है कि इस बात का विरोध जताने पर बच्चों को TC देकर स्कूल से निकाल देने की धमकी दी गई. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब स्कूल प्रशासन पर इस तरह के आरोप लगे हों. दिल्ली में समय समय पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खबरें आती रहती हैं.

ऐसे में इस बार ईडब्ल्यूएस की कैटगरी के अभिभावकों ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस तरह के स्कूलों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.

यह भी पढ़ें-Mission Buniyaad: मिशन बुनियाद को लेकर एमसीडी स्कूलों के 2700 स्कूल प्रमुखों से शिक्षा मंत्री ने की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details