दिल्ली

delhi

हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी तलाश

By

Published : Aug 30, 2021, 8:00 PM IST

उत्तरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी कश्मीरी गेट इलाके की ओर आने वाले हैं. जिस पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही आरोपी पहले भी कई मामलों में सजा काट चुके हैं.

north district special staff police arrested accused of attempt to murder
हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो आरोपियों को अटेम्प्ट टू मडर मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी नरेला इलाके के रहने वाले हैं, जिसकी पुलिस को पिछले के दिनों से तलाश थी. स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि नरेला में अटेम्प्ट टू मर्डर मामले के आरोपी कश्मीरी गेट इलाके की ओर आने वाले हैं. सूचना पर काम करते हुए स्पेशल स्टाफ ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. जिनकी पहचान मोनू उर्फ आदित्य व जॉनी विशू के तौर पर हुई है. दोनों ही आरोपी पहले भी कई मामलों में सजा काट चुके हैं.

उत्तरी जिले के DCP ने बताया कि घटना 19 अगस्त की है, करीब 10 बजे रात कुछ लोगों ने नरेला इलाके में बलवान नाम के शख्स को इरादतन मारने की कोशिश की. उसके ऊपर हथियार से हमला किया गया. पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया, घटना की सूचना नरेला थाना पुलिस टीम को दी गई. जिसमे नरेला पुलिस टीम ने घटना में शामिल रहे तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया और अन्य दो की तलाश जारी थी.

29 अगस्त को जिले के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि नरेला अटेम्प्ट टू मर्डर मामले के दोनों आरोपी कश्मीरी गेट की ओर आ रहे हैं, जो नरेला इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने मामले पर कार्रवाई करते हुए ACP जयपाल ऑपरेशन सेल और इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोनू इलाके में शराब सप्लाई का काम करता है, जिसे वह कई सालों से कर रहा है जबकि जॉनी उर्फ विशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की कोशिश की. इस मामले में पहले ही नरेला पुलिस टीम ने कृष्णा अमित और अश्विनी नाम के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों ही आरोपियों पर हत्या का प्रयास, एक्साइज एक्ट और चश्मदीद को धमकी देने के मामले दिल्ली के जहांगीरपुरी, अलीपुर और नरेला थाने में कई मामले दर्ज हैं. साथ ही दोनों आरोपी पहले के आपराधिक मामलों में जेल भी काट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details