दिल्ली

delhi

Delhi Crime: शर्मसार हुई मां की ममता, नन्हे भाई-बहन को सड़क पर बेसहारा छोड़ा, जानिए पूरा मामला

By

Published : Apr 25, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 5:22 PM IST

कलयुगी मां ने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने दिल के टुकड़े को सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया. दिल्ली पुलिस ने 72 घंटे में दोनों मासूम बच्चे को बरामद कर लिया.

शर्मसार हुई मां की ममता
शर्मसार हुई मां की ममता

नई दिल्ली:राजधानी दिल्‍ली के बुराड़ी से ममता को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मां ने बस स्टॉप पर प्रेमी से दूसरी शादी करने के लिए दो मासूम बच्चे को बेसहारा छोड़ दिया. बेरहम मां ने पांच साल के बेटे और 2 साल की बेटी को बस स्टॉप के पास छोड़ दिया. इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी. स्थानीय लोगों ने दो दिन बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. बुराड़ी थाना पुलिस ने 72 घंटों की मशक्कत के बाद नन्हे भाई-बहन को ढूंढ निकाला.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी पुलिस को 20 अप्रैल को एक महिला द्वारा सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले दो बच्चे पिछले 2 दिनों से गायब है. मासूम बच्चे जिस घर में रहते थे, वहां से बदबू आ रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस मकान की छानबीन शुरू की. पुलिस ने सीढ़ी, छत, सॉफ्ट सब जगह देख लिया, कुछ जानकारी नहीं मिली. मौके पर फिर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. लगातार दो दिनों तक पुलिस की छानबीन चलती रही.

इस बीच पुलिस को महिला ने बताया कि उसे अपने प्रेमी से शादी करनी थी. शादी में दोनों बच्चे रुकावट बन रहे थे, इसलिए उसने अपने दोनों बच्चे को कश्मीरी गेट के पालना अनाथालय पर छोड़ दिया. पुलिस टीम जब अनाथालय पहुंची तो मासूम वहां भी नहीं मिले. इस दौरान पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज चेक करती रही. सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के बारे में जानकारी फैलाई गई.

ये भी पढ़ें:Delhi Sucide Case: करोलबाग के होटल में युवक ने की आत्महत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी

ऑपरेशन मेंबुराड़ी के साथ-साथ तिमारपुर और सिविल लाइन थाना के एसएचओ और ऑपरेशन सेल की टीम को भी लगाया गया. आखिरकार तीन दिनों बाद पुलिस टीम को सीताराम बाजार इलाके से इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. दोनों बच्चे एक महिला के पास हैं और दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस टीम महिला के पास पहुंची और दोनों बच्चे को रिकवर कर लिया. महिला ने बताया कि दोनों बच्चे अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहे थे, इसलिए वह अपने साथ ले आई.

ये भी पढ़ें:Liquor Smuggler Arrested: बॉर्डर पार से मंगवाई लग्जरी गाड़ी में शराब, दो इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Apr 25, 2023, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details