दिल्ली

delhi

सिंघु बॉर्डर: किसानों ने BJP के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री की होर्डिंग फाड़ी

By

Published : Jan 14, 2021, 10:46 PM IST

सिंघु बॉर्डर पर कुछ आंदोलनकारी किसानों ने नरेला से BJP के पूर्व विधायक के कार्यालय पर लगे होर्डिंग और पोस्टर को फाड़ दिया.

former bjp mla nildaman hhatri hoarding is torn
सिंघु बॉर्डर

नई दिल्लीः सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा के हिस्से में दिल्ली के नरेला से पूर्व विधायक व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री का प्रॉपर्टी का कार्यालय है. कार्यालय पर प्रॉपर्टी की कंपनी के होर्डिंग के साथ में बीजेपी नेताओं के फोटो और नाम भी थे, जिसे प्रदर्शनकारी किसानों ने फाड़ दिया.

किसानों ने BJP के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री की होर्डिंग फाड़ी

कई लोग होर्डिंग पर चढ़ गए

होर्डिंग पर बीजेपी नेता नील दमन खत्री के नाम के आगे पूर्व विधायक भाजपा आदि भी लिखा था, तो कई लोग होर्डिंग पर चढ़ गए. इस दौरान होर्डिंग के जिन-जिन हिस्सों में बीजेपी नेताओं के फोटो और नाम थे उन सब को फाड़ डाला. इन होर्डिंग पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के भी फोटो थे. इस दौरान ऑफिस में मौजूद कर्मचारी अंदर से वीडियो बनाते रहे, लेकिन सामने सड़क पर हजारों की संख्या में किसान रुके हैं, इसलिए उन्हें हटाने की हिम्मत किसी की नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details