दिल्ली

delhi

मुंडका अग्निकांड में घायल दीक्षा रावत ने सुनाई आपबीती, प्रशासन के दावों पर खड़े किए सवाल

By

Published : May 20, 2022, 1:00 PM IST

मुंडका अग्निकांड में घायल हुई युवती दीक्षा रावत ने ईटीवी भारत से अपनी आप बीती बताई. क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

DIKSHA RAWAT
DIKSHA RAWAT

नई दिल्ली: मुंडका अग्निकांड मामले में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई और उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा था, जिसमें से कुछ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. ऐसी ही एक युवती हैं दीक्षा रावत, जो हादसे के वक्त अंदर काम कर रही थीं.

दीक्षा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हादसे के वक्त मीटिंग चल रही थी जैसे ही आग लगी किसी को निकलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि आग सबसे पहले नीचे के फ्लोर पर लगी थी जो कि बिल्डिंग से निकलने का एक मात्र रास्ता था, जहां आग लगी हुई थी जिसकी वजह से कोई भी बाहर नहीं निकल सका. उस पर तुर्रा यह कि कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने भी गेट पर ताला लगा दिया और वहां से भाग गया. जब अंदर धुआं भरने लग गया तब कुछ लोगों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर तीसरी फ्लोर से रस्सी लटका कर उसी के सहारे नीचे उतरने लगे. दीक्षा ने बताया कि हादसे के समय आस-पास के लोगों ने भी मदद की और उनकी मदद से लोगों का रेस्क्यू किया गया.

मुंडका अग्निकांड में घायल दीक्षा रावत ने सुनाई आपबीती

दीक्षा ने बताया कि हादसे के समय करीब 250–300 लोग मौजूद थे. दीक्षा ने प्रशासन के दावे को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि 27 मौत का जो आंकड़ा पेश किया जा रहा है वो बिल्कुल गलत है. दीक्षा ने बताया कि वो कंपनी में पिछले करीब 6 से 7 महीने से काम कर रही थीं. हादसे में घायल दीक्षा का कहना है कि अगर बिल्डिंग में कुछ और रास्ते भी आने-जाने के होते और सिक्योरिटी गार्ड दरवाजा बंद नहीं करता तो कई लोगों की जिंदगी बच सकती थी. कई लोग अपनी जान बचाकर अलग-अलग रास्तों से निकल सकते थे.

बहरहाल घायल लोग अपना इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में आ रहे है तो वहीं प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे है. फिलहाल देखने वाली बात यह होगी के कंपनी में काम करने वाले लोगो को इंसाफ मिलता है या नहीं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details