दिल्ली

delhi

मॉडल टाउन: AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज, ये हैं आरोप

By

Published : Mar 3, 2020, 10:36 AM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला 7 फरवरी का है जहां आरोप है कि अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके साथियों ने मिलकर पूर्व निगम पार्षद माधव प्रसाद के बेटे को बुरी तरीके से मारा और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

Case filed against AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi
'आप' विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन से विधायक एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

'आप' विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज

मामला 7 फरवरी का है. आरोप है कि अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके साथियों ने मिलकर पूर्व निगम पार्षद माधव प्रसाद के बेटे को बुरी तरीके से मारा और जाति सूचक गालिया भी दी. इस बाबत पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को उसी समय कंप्लेंट दे दी गई थी, लेकिन अब जाकर अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अभी भी पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष यानी माधव प्रसाद पूर्व निगम पार्षद संतुष्ट नहीं है.

आदर्श नगर थाने में हुआ मुकदमा दर्ज


पूर्व निगम पार्षद माधव प्रसाद ने बताया कि उनका लड़का 7 फरवरी की शाम को स्कूटी से आ रहा था तभी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके कुछ साथियों ने उन्हें रोका और बुरी तरीके से मारपीट की.

जब उससे यह पूछा गया कि वह पिता का नाम क्या है और माधव प्रसाद का नाम बताने पर उसके साथ उन लोगों ने और भी ज्यादा मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से गालियां भी दी. जब इस बात की जानकारी माधव प्रसाद को मिली तो वह और उनका परिवार बेटे को बचाने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक उसके साथ जबरदस्त मारपीट हो चुकी थी.

20 दिन बाद दर्ज हुई FIR
आनन-फानन में पीड़ित लड़के को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही साथ इस बाबत पुलिस को भी सूचना दे दी गई. लेकिन उसके बावजूद मारपीट और जातिसूचक गालियां देना के आरोप में शिकायत के करीब 20 दिन बाद मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अभी माधव प्रसाद कहना है कि वह इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है क्योंकि FIR में धाराओं का जिक्र नहीं किया गया.



ऐसा पहली बार नहीं है जब अखिलेश पति त्रिपाठी विवादों में घिरे हो, इससे पहले भी कई बार कभी मारपीट तो कभी लोगो के साथ बदसलूकी के मामलों में अखिलेश पति त्रिपाठी का नाम आता रहा है.

मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है. जानकारी के अनुसार उन्हें ऐसी पिछले एक मुकदमे में कोर्ट में पेश ना होने पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और ताजा मामले में अखिलेश पति त्रिपाठी पूर्व निगम पार्षद के बेटे के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के मामले में विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details