दिल्ली

delhi

भाजपा नेता बग्गा ने मुख्यमंत्री आवास पर दिया धरना, पटाखों पर प्रतिबंध हटाने की मांग

By

Published : Oct 21, 2022, 3:48 PM IST

दिवाली पर पटाखे पर लगे प्रतिबंध को लेकर भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. भाजपा नेताओं की मांग है कि दिल्ली सरकार पटाखों पर प्रतिबंध हटाए. बग्गा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल औरंगजेब के बाद हिंदुओं की आस्था पर प्रतिबंध लगाने वाले दूसरे शासक हैं.

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री आवास पर किया धरना
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री आवास पर किया धरना

नई दिल्ली:दिल्ली में दिवाली पर पटाखे पर लगे प्रतिबंध को लेकर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि सरकार को हिंदुओं के त्योहार पर पटाखे चलाने के लिए छूट देनी चाहिए. ताकि हिंदू अपने त्योहार को खुशी के साथ मना सकें.

बग्गा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पहले शासक नहीं है, जिन्होंने हिंदुओं के त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया है. इनसे पहले मुगल शासक औरंगजेब हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. इसी तरह का काम अब केजरीवाल कर रहे हैं. पराली से होने वाले प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पटाखे चलाने पर बैन लगाया है. (Delhi government bans bursting of firecrackers)

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री आवास पर किया धरना प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के डिजाइनर दीयों की देश विदेश में डिमांड

बता दें, दिवाली में पटाखे पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन निराशा हाथ लगी थी. अब भाजपा नेता मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन कर दिवाली पर पटाखे चलाने के लिए छूट की मांग रहे हैं.

बग्गा ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने को लेकर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जहां सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन उन्हें पंजाब से होने वाले प्रदूषण नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्ली में हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. हरियाणा सरकार से सीख लेते हुए अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को ग्रीन क्रैकर्स छोड़ने के लिए 3 घंटे की छूट देनी चाहिए, ताकि दिल्ली के लोग अपने धार्मिक त्योहार को खुशी खुशी मना सकें.

पूर्वांचली लोग यमुना किनारे छठ महापर्व का आयोजन करते हैं तो उन पर भी प्रतिबंध लगाया जाता है, यह कह कर कि यमुना में प्रदूषण होगा. केजरीवाल सरकार दिल्ली में हिंदुओं की आस्था के साथ कभी छठ महापर्व तो कभी दिवाली पर होने वाले प्रदूषण का हवाला देकर कुठाराघात करती है. केजरीवाल सरकार प्रतिबंध लगाकर लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details