दिल्ली

delhi

शास्त्री पार्क: नशे की लत पूरा करने के लिए करने लगे झपटमारी, छह गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 11:27 AM IST

यमुनापर की शास्त्री पार्क पुलिस ने इलाके में झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को दो खरीदारों के साथ गिरफ्तार किया है. यब नशे की लत को पूरा करने के लिए झपटमारी करते थे. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया है.

Six accused of buying stolen mobiles arrested in Delhi
झपटमार गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि शास्त्री पार्क पुलिस ने झपटमारी और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है जो नशे की लत पूरा करने को वारदात अंजाम देते थे.आरोपियों की पहचान करन मलहोत्रा उर्फ करन पंजाबी (22), राहुल कुमार उर्फ मास (25), रितिक सिसोदिया उर्फ गेंदू (21), करण सिंह उर्फ केशु (22), प्रदीप जैन उर्फ हड्डी (22) और हरीश राजपूत उर्फ बोनी (24) के रूप में हुई है.

चोरी के मोबाइल खरीदने वाले छह आरोपी गिरफ्तार


डीसीपी के मुताबिक झपटमारी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसीपी सीलमपुर सौरभ चंद्रा की देखरेख में SHO शास्त्री पार्क प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में पीएसआई सुशील, ASI सतीश चंद, हेड कांस्टेबल राजीव, नरेश, कांस्टेबल करन और अमित की टीम तहकीकात में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में शास्त्री पार्क थाने की क्रैक टीम बीट स्टॉफ के साथ शिकायतकर्ताओं के साथ पांचवें पुश्ते के पास छीने गए मोबाइल फोन की पड़ताल में लगे हुए थे. तभी पीड़ित के इशारे पर अलर्ट टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया.

चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद

इनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए.पकड़े गए रितिक ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मोबाइल फोन करन सिंह से लिया था, जबकि करन मलहोत्रा ने बताया कि उसने चोरी के मोबाइल फोन किसी प्रदीप जैन को दिए थे. पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए उसे भी धर दबोचा. जिसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ.

प्रदीप ने एक मोबाइल हरीश से लिया था,पुलिस ने हरीश को भी अरेस्ट कर लिया. इसकी निशानदेही मोहित को पकड़ा गया जिसके पास से एक झपटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:-मोबाइल और चार्जर के पुर्जो पर आयात शुल्क बढ़ाने से नाराज व्यापारी, बजट 2021-22 से नाखुश


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए पांच आरोपी धीरपुर गांव के रहने वाले हैं जबकि करन इंदिरा विकास कालोनी का निवासी है. सभी आरोपी गांजा और स्मैक का नशा करने के आदी हैं और छोटा मोटा काम करते हैं. नशे की लत और रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए यह सभी चोरी और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने लगे.

बुराड़ी की चार घटनाओं का खुलासा हुआ

इनकी गिरफ्तारी से शास्त्री पार्क और बुराड़ी की चार घटनाओं का खुलासा हुआ है,जबकि इनके पास से पांच मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है.पुलिस और घटनाओं में छीने गए मोबाइल की जांच करते हुए अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details