दिल्ली

delhi

आरएएफ 139वीं बटालियन ने मंडोली जेल परिसर में निकाली झंडा साइकिल रैली

By

Published : Aug 13, 2023, 3:55 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मंडोली जेल परिसर में कार्यरत आरएएफ 139 बटालियन ने रविवार को झंडा साइकिल रैली निकाली. साइकिल पर झंडा लगाकर क्षेत्र की जनता को देशभक्ति का दिया संदेश दिया गया. बटालियन के कमांडेट के दिशा निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया.

आरएएफ 139वीं बटालियन ने मंडोली जेल परिसर में निकाली झंडा साइकिल रैली
आरएएफ 139वीं बटालियन ने मंडोली जेल परिसर में निकाली झंडा साइकिल रैली

आरएएफ 139वीं बटालियन ने मंडोली जेल परिसर में निकाली झंडा साइकिल रैली

नई दिल्ली: देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देश 15 अगस्त को आजादी का 76वां वर्षगांठ मना रहा है. इस दिन देशवासी आजादी के जश्न को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाता है. देश भर में तिरंगा यात्रा को निकाल कर आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दिन देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों की शहादत को भी याद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: 'हर घर तिरंगा' पर BJP सांसदों ने निकाली बाइक रैली, ये मंत्री हुए शामिल


इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मंडोली जेल परिसर के अंदर कार्यरत आरएएफ 139 बटालियन की तरफ से झंडा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली नंद नगरी, सुंदर नगरी, हर्ष विहार व मंडोली क्षेत्रों से निकाली गई. रैली में शामिल बटालियन के जवान देशभक्ति और भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए. बटालियन के कमांडेट के दिशा-निर्देशन में इस रैली का आयोजन किया गया.

इस झंडा साइकिल रैली में सड़क पर चल रहे आम लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर आरएएफ 139 बटालियन के कमांडेंट श्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घर-घर तिरंगा की भावना से प्रेरणा लेते हुए झंडा साइकिल रैली अभियान चलाकर यह संदेश दिया गया कि देश सबसे पहले है. लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगाकर आजादी का यह पर्व मनाया जा रहा है. बटालियन के कर्मियों ने लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए इस रैली का आयोजन किया. जिससे प्रेरणा लेकर हर देशवासी अपने घर पर तिरंगा लहरा सके.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: जामिया में भारतीय स्वतंत्रता के 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई तिरंगा रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details