दिल्ली

delhi

गुरु तेग बहादुर अस्पताल से नवजात गायब, नानी बता कर महिला बच्चा लेकर फरार

By

Published : Dec 24, 2022, 8:01 PM IST

शाहदरा जिले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल(Guru Teg Bahadur Hospital) से नवाजात बच्चा चोरी होने का मामला दर्ज किया है. परिवार का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ के मिलीभगत से उनका बच्चा गायब हुआ है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर शाहदरा जिले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

गुरु तेग बहादुर अस्पताल से नवजात गायब
गुरु तेग बहादुर अस्पताल से नवजात गायब

गुरु तेग बहादुर अस्पताल से नवजात चोरी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल(Guru Teg Bahadur Hospital) से नवाजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ के मिलीभगत से उनका बच्चा गायब हुआ है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर शाहदरा जिले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिख रही है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन, बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

सीमापुरी के रहने वाले कार्तिक शर्मा ने बताया कि गुरुवार को लेबरपेन की वजह से उन्होंने अपनी पत्नी पूजा को दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने कहा कि पूजा का ऑपरेशन करना पड़ेगा और इसमें समय लगेगा. शुक्रवार सुबह तक लगातार डॉक्टर इंतजार करवाते रहे. इस बीच परिजनों को सूचना दिए बिना पूजा को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. उन्हें जब इसकी जानकारी हुई तो वे लोग भी ऑपरेशन थिएटर के बाहर पहुंचे. वहां पूजा का हाल पूछने पर इंतजार करने की बात की गई. तकरीबन दो बजे जब उन्होंने गार्ड से पूछा तो उसे बताया गया कि एक बजकर पांच मिनट पर पूजा ने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया है और बच्चे को उसकी नानी वीना के हवाले कर दिया गया है. कार्तिक ने कहा कि वीना नाम की बच्चे की कोई नानी नहीं है, और ना ही बच्चे को उनके किसी रिश्तेदार ने लिया है. कार्तिक ने आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा गार्ड की वजह से उनका बच्चा गायब हुआ है.

अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है. वहीं शाहदरा जिला पुलिस का कहना है कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी होने की सूचना मिली है. मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. अस्पताल के सीसीटीवी में एक महिला बच्चा ले जाते हुए कैद हुई है. उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, कहा- टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर पर दें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details