दिल्ली

delhi

Unsafe Delhi: सीलमपुर में मामा के दोस्त ने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 9:33 AM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक युवती से उसके मामा के दोस्त ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है. पीड़ित युवती के पिता का देहांत हो चुका है, इस कारण वह अपनी नानी के यहां रहती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोप है कि मामा के दोस्त ने युवती को अपने घर में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और किसी को घटना के बारे में जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़ित युवती के पिता की मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद से वह अपनी नानी के यहां रहने लगी. नानी ही अब उसकी परवरिश कर रही है. नानी के घर के पास ही उसके मामा के दोस्त का घर है. आरोप है कि शनिवार को उसके मामा के दोस्त ने उसे इशारा कर अपने घर में बुलाया. पहले तो उसने इग्नोर कर दिया, लेकिन कई बार इशारा करने पर वह उसके घर पहुंची. मामा के दोस्त ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, कपड़े खरीदने के लिए पैसे की पेशकश की और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. उसने विरोध किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.

किसी तरीके से आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद युवती अपने नानी के पास घर पहुंची और उसने अपनी नानी को आपबीती बताई. इसके बाद मामले की शिकायत सीलमपुर थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पीड़िता का मेडिकल और काउंसलिंग कराई गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

TAGGED:

Unsafe delhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details