दिल्ली

delhi

Fire Incident in Delhi: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 34 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 6:17 PM IST

Fire Incident in Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन की 34 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया जिनकी मदद से आग को बुझा लिया गया.

Major fire in plastic granule factory
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग

बवाना की प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 5 में स्थित फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. भीषण आग को देखते हुए दमकल की 34 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था. शाम लगभग छह बजे आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल कूलिंग का काम जारी है. आग प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्ट्री में लगी है. इमारत के तीसरी मंजिल में आग लगी लेकिन आग ने फैक्ट्री के साथ वाली बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया.

पहले भी इंडस्ट्रियल एरिया नरेला और बवाना इलाके में फैक्ट्री में आग लगने के चलते भारी नुकसान हुआ है. और अब एक बार फिर बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर 5 की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरे तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है.

आपको बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें प्लास्टिक दाना बनाने और प्लास्टिक का अन्य सामान बनाने का काम किया जाता है. फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक और केमिकल भारी मात्रा में मौजूद है. जिसके चलते दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी. फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर पूरी तरीके से राख हो चुका है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का भी सहारा लिया.


ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, हिरासत में आरोपी

ये भी पढ़ें:दो मासूमों के साथ मां भी जल गई जिंदा, खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग

Last Updated : Oct 18, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details