दिल्ली

delhi

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 7 मामलों के वांटेड कुख्यात लूटेरे को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2022, 2:28 PM IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 मामलों में वांटेड चल रहे अपराधी (Notorious robber arrested) को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनुज सिंह उर्फ अनुज आदित्य ठाकुर उर्फ अर्जुन उर्फ अजय के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे कुख्यात लूटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जिसकी तलाश में दिल्ली के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम लंबे समय से लगी हुई थी. अपराधी लूट के सात मामलों में (Notorious robber arrested) वांटेड था. आरोपी की पहचान अनुज सिंह उर्फ अनुज आदित्य ठाकुर उर्फ अर्जुन उर्फ अजय के रूप में हुई है.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, इस अपराधी पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. लगातार फरार रहने की वजह से लूट के तीन मामलों में इसे भगौड़ा घोषित किया जा चुका था, जबकि 4 मामलों में ये वांटेड था. दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस को सुत्रों से इस वांटेड बदमाश में बारे में सूचना मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीसीपी क्राइम रोहित मीणा और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के किशनगढ़ संजय झील के जंगल में युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या

पुलिस ने जानकारी के आधार पर मौजपुर इलाके में छापा मार कर बदमाश को दबोच लिया. पूछताछ में इसने लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट जैसी कई वारदातों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. उसने बताया कि वो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार हो गया था और इन दिनों राजस्थान के जयपुर में ऑनलाइन कैब कंपनी में ड्राइवर और पार्ट टाईम वेटर के रूप में काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details