दिल्ली

delhi

सांसद महेश शर्मा ने दिया पुलिस को 36 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम

By

Published : Nov 4, 2022, 11:03 AM IST

भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत दो कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पुलिस को हमलावरों पर 36 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है. (BJP MP gave an ultimatum to police to take action)

BJP MP Mahesh Sharma
BJP MP Mahesh Sharma

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:बीटा 2 थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम सेक्टर P3 के गोलचक्कर के पास भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत दो कार्यकर्ताओं पर स्कार्पियो सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. मंडल अध्यक्ष और एक कार्यकर्ता किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग गए, जबकि आरोपियों ने एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. घायल को नजदीकी एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानिय सांसद महेश शर्मा अस्पताल पहुंचे और पुलिस को हमलावरों पर 36 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है, उसके बाद अगला कदम उठाने की बात कही है.

घायल शिवम ने बताया कि संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित का यह हाल स्कार्पियो सवार हथियारबंद बदमाशों ने किया है. यह घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P3 गोल चक्कर के पास उस समय हुई जब वह भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और शिवम के साथ अपने घर लौट रहे थे. मंडल अध्यक्ष महेश और शिवम मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहे जबकि सिंगा पंडित को बदमाशों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा.

सांसद महेश शर्मा

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, त्यागी समाज पर की थी अभद्र टिप्पणी

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के चुनावी दौरे से सीधे लौटकर अस्पताल पहुंचे और वहां सिंगा पंडित की स्थिति की जानकारी हासिल की. महेश शर्मा ने पुलिस को हमलावरों पर 36 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है और उसके बाद अगला कदम उठाने की बात कही है. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में इस प्रकार का जानलेवा हमला दुखदाई है. हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस हम लोगों को पकड़कर सजा देगी, उन्होंने कहा कि अगला कदम पार्टी की तरफ से और मेरी तरफ से भी 36 घंटे के बाद लिया जाएगा.

इस मामले में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इस वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. CCTV और अन्य तकनीकी सहायता से जांच की जा रही है. इसमें अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details