दिल्ली

delhi

बीजेपी विधायक अजय महावर ने गलियों और पुलिया निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

By

Published : Apr 5, 2023, 10:42 PM IST

घोंडा विधायक बीजेपी विधायक अजय महावर ने गामड़ी एक्सटेंशन की गलियों व पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसे विधायक निधि फंड से 24 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधायक अजय महावर ने गामड़ी एक्सटेंशन की गलियों व पुलिया निर्माण का शिलान्यास किया. इसे विधायक निधि बनाया जा रहा है, जिसे लगभग 24 लाख की लागत से नगर निगम JE सतेंद्र कुमार द्वारा 30 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा. विधायक अजय महावर बी-ब्लॉक, गामड़ी एक्सटेंशन की गली नंबर -1 व सी-ब्लॉक, गामड़ी एक्सटेंशन की गली नंबर 1 से 4 तक गोकलपुर नाला के साथ रोड के साथ गामड़ी एक्सटेंशन की एक पुलिया का निर्माण करा रहे हैं.

इस दौरान विधायक अजय महावर ने कहा कि उन्होंने पूर्व में किए गए दौरों के समय इन गलियों का निरीक्षण किया था. गामड़ी एक्सटेंशन की इन गलियों की हालत बेहद जर्जर हो गई थी और जल भराव की समस्या से स्थानीय निवासी निरंतर जूझ रहे थे. इन समस्याओं के निदान के लिए आज स्थानीय लोगों के साथ गली व पुलिया के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया. विधायक अजय महावर ने स्थानीय निवासियों को हार्दिक बधाई दी.

इसे भी पढ़े:Constable Than Singh School: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने थान सिंह, जानें क्या है इनकी कहानी

ऐसे में लोग विधायक अजय महावर के कार्य की तरफ कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली के बाकी इलाकों की हालत खराब है और वहां के विधायक उसकी सुध नहीं ले रहे है. बता दें, दक्षिणी दिल्ली केखानपुर बस डिपो के पास से गुजरने वाले मार्ग पर कूड़े के बदबू से यात्रियों का बैठना मुश्किल हो गया है. राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित विभागों से कई बार शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े:Farmers Protest at Ramlila Maidan: केंद्र सरकार की बढ़ सकती है मुसीबत, रामलीला मैदान में हुआ प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details