दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Yamuna Vihar: दुर्गेश पाठक ने जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर किट दिया

उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के यमुना विहार (Yamuna Vihar) सी 5 मार्केट में आप (Aap) नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने जरूरतमंदों को सैनिटाइजर (sanitizer) किट का वितरण किया.

AAP leader Durgesh Pathak distributed sanitizer kit in Delhi
सैनिटाइजर किट का वितरण

By

Published : Jun 1, 2021, 5:26 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना (Corona) महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. आम लोगों को भी एक दूसरे के लिए इस मुश्किल दौर में मददगार बनना चाहिए. आप नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने यमुना विहार इलाके में जरूरतमंद लोगों में सैनिटाइजर (sanitizer) किट का वितरण किया.

आप नेता दुर्गेश पाठक ने जरूरतमंदों को सैनिटाइजर किट का वितरण किया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के यमुना विहार (Yamuna Vihar) सी 5 मार्केट में घोंडा विधानसभा उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी की तरफ से सैनिटाइजर (sanitizer) किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आप नेता एवं निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने शिरकत की. जबकि पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, विजय बंसल आदी मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए सैकड़ों लोगों को मास्क, सैनिटाइजर (sanitizer) किट का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें-Mangolpuri: गरीबों को राशन बांट रहे BJP नेता भूले सोशल डिस्टेंसिंग


इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि यकीनन कोरोना (Corona) काल में बहुत लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लोगों की आर्थिक स्थिति भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है. दिल्ली सरकार महामारी कोरोना (Corona) पर लगाम कसने के लिए अपने स्तर से हर तरह की कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें आम लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है, लोगों को एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पुनर्जागरण समिति कोरोना से बचाव के लिए चला रही जागरूकता अभियान

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई कम करने, पेट्रोल के दाम करने का वादा करके सत्ता में आई थी. लेकिन आज महंगाई कहां पहुंची हुई है, किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें-जरूरतमंदों को दे रहे राशन, बांट रहे मास्क और सैनिटाइजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details